BJP ने राजीव गांधी को कहा ‘मॉब लिंचिंग का पिता’, राहुल के उस विवादित बयान पर पलटवार
Advertisement
trendingNow11052832

BJP ने राजीव गांधी को कहा ‘मॉब लिंचिंग का पिता’, राहुल के उस विवादित बयान पर पलटवार

BJP ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए 1984 के सिख विरोधी दंगों का मामला उठाया और उनके पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को ‘मॉब लिंचिंग का पिता’ करार दिया. राहुल गांधी ने ‘थैंक्यू मोदी जी’ हैशटैग के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ‘2014 से पहले ‘लिंचिंग’ शब्द सुनने में भी नहीं आता था.’

BJP ने राजीव गांधी को कहा ‘मॉब लिंचिंग का पिता’, राहुल के उस विवादित बयान पर पलटवार

नई दिल्ली: राहुल गांधी के मॉब लिंचिंग वाले बयान से सियासत का पारा गर्म हो गया है. भाजपा ने राहुल गांधी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इतिहास के पन्नों में दर्ज 1984 के सिख विरोधी दंगों का हवाला देते हुए भड़की BJP ने राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी को मॉब लिंचिंग का पिता करार दिया.

  1. मॉब लिंचिंग वाले बयान पर घिरे राहुल गांधी
  2. BJP बोली राजीव गांधी मॉब लिंचिंग के पिता
  3. 1984 में हुए सिख दंगों का दिया हवाला

राहुल गांधी के ट्वीट पर भड़की BJP

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं ने मंगलवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए 1984 के सिख विरोधी दंगों का मामला उठाया और उनके पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को ‘मॉब लिंचिंग का पिता’ करार दिया. राहुल गांधी ने पंजाब और कुछ अन्य जगहों पर भीड़ द्वारा पीट-पीटकर कथित तौर पर मार डालने (लिंचिंग) की हालिया घटनाओं की पृष्ठभूमि में मंगलवार को आरोप लगाया था कि साल 2014 में नरेंद्र मोदी सरकार बनने से पहले ‘लिंचिंग’ शब्द सुनने में नहीं आता था. 

राहुल गांधी ने ट्वीट कर क्या कहा?

राहुल गांधी ने ‘थैंक्यू मोदी जी’ हैशटैग के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ‘2014 से पहले ‘लिंचिंग’ शब्द सुनने में भी नहीं आता था.’ गौरतलब है कि गत रविवार को पंजाब के कपूरथला के निजामपुर गांव में एक गुरुद्वारा में सिख धर्म के ‘निशान साहिब’ (ध्वज) का अनादर करने के आरोप में एक अज्ञात व्यक्ति को भीड़ ने पीट-पीटकर कथित तौर पर मार डाला. इससे पहले अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में शनिवार को कथित बेअदबी को लेकर भीड़ ने एक अन्य व्यक्ति की पीट-पीट कर कथित तौर पर जान ले ली थी.

ये भी पढें: साथ बैठे नजर आए मोहन भागवत और मुलायम सिंह, यूपी में बढ़ा सियासी पारा

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का बयान

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि 1984 के सिख दंगों में सैंकड़ों की संख्या में सिखों की हत्या कर दी गई थी और इसके लिए कांग्रेस के कुछ नेताओं को जिम्मदार ठहराया जाता है. उन्होंने 1989 के भागलपुर दंगों का भी जिक्र किया और सवाल किया कि क्या वह मार डालने यानी लिंचिंग की घटना नहीं थी. उन्होंने कहा, ‘भीड़ द्वारा टायर जलाकर सिखों के गले में डालकर उनकी हत्या की गई थी. क्या यह लिंचिंग नहीं थी.’ 

ये भी पढें: राज्य सभा में TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने मर्यादा का किया उल्लंघन, हो गए सस्पेंड

1969 और 1993 में हुए दंगों पर उठे सवाल

भाजपा के आईटी विभाग के मुखिया अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा, ‘मिलिए राजीव गांधी से, मॉब लिंचिंग के पिता, सिखों के कत्लेआम को न्यायोचित(justified) ठहरा रहे हैं. कांग्रेस सड़कों पर उतरी, ‘खून का बदला खून से लेंगे’ जैसे नारे लगाए, बलात्कार किया, सिखों के गले में जले हुए टायर डाल दिए गए और नालियों में पड़े शवों को कुत्ते खा रहे थे.’ मालवीय ने राजीव गांधी के एक भाषण का वीडियो भी साझा किया. याद हो कि इंदिरा गांधी की हत्या के बाद देश में दंगे भड़क गए थे और इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राजीव गांधी ने कहा था कि जब बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है. आलोचकों ने इसे राजीव गांधी द्वारा दंगों को न्यायोचित ठहराने वाला बयान करार दिया था. राहुल गांधी पर निशाना साधने के लिए मालवीय ने अपने ट्वीट में 1969 और 1993 के बीच हुए विभिन्न दंगों का भी उल्लेख किया.

(इनपुट- भाषा)

LIVE TV-

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news