Manish Sisodia की तुलना भगत सिंह से करने पर घिरे केजरीवाल, बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने साधा निशाना
Advertisement
trendingNow11400832

Manish Sisodia की तुलना भगत सिंह से करने पर घिरे केजरीवाल, बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने साधा निशाना

Arvind Kejriwal Statement: शराब नीति से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के आरोपियों की तुलना शहीद भगत से करने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल घिर गए हैं. बीजेपी के बाद कांग्रेस ने उनपर निशाना साधा है.

 

Manish Sisodia की तुलना भगत सिंह से करने पर घिरे केजरीवाल, बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने साधा निशाना

BJP Congress Attacks CM Kejriwal: शराब नीति से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के आरोपियों की तुलना शहीद भगत से करने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल घिर गए हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बाद कांग्रेस ने केजरीवाल को निशाने पर लिया और कहा कि आरोपियों की तुलना शहीद भगत से किया जाना बहुत ही घटिया राजनीतिक हरकत है और इस बयान को उन्हें वापस लेना चाहिए . 

पार्टी नेता संदीप दीक्षित ने कहा, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ‘ऑपरेशन लोटस’ को लेकर जो आरोप लगाए हैं उसका उन्हें सबूत देना चाहिए और जांच पूरी होने के बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को भी वीडियो रिकॉर्डिंग सामने लाना चाहिए. गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को सिसोदिया की तुलना भगत सिंह से की थी. 

पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने कहा, यह बेहद शर्मनाक है कि आम आदमी पार्टी के मंत्री शराब नीति से जुड़े भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसे हैं. भ्रष्टाचार के आरोपियों की तुलना महान शहीद भगत सिंह से की जा रही है. इससे ज्यादा घटिया राजनीतिक हरकत शायद ही कभी देखने को मिली होगी. इसकी हम घोर निंदा करते हैं.

उनका कहना था, हम अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी से कहना चाहते हैं कि आपने राजनीति में हर तरह के निचले हथकंडे अपनाए हैं, लेकिन जिस स्तर पर आप आज पहुंचे हैं और शहीद भगत सिंह का नाम भ्रष्टाचारियों के साथ लिया है, यह बहुत ही घटिया हरकत है. इस कथन को वापस लेना चाहिए.

उन्होंने दावा किया, जो मुख्यमंत्री बार-बार कहता था कि किसी चीज का निजीकरण अपने में ही भ्रष्टाचार का प्रतीक है, उसने शराब से जुड़ा यह पूरा सेक्टर ही सरकार से हटाकर निजी क्षेत्र को सौंप दिया.  दीक्षित ने कहा, शराब नीति को उस वक्त बदला गया जब पंजाब और उत्तराखंड के चुनाव नजदीक थे. अगर यह नीति जनहित में थी तो इसे वापस क्यों लिया? वापस लेने का मतलब यह है कि यह नीति गलत थी. उन्होंने कहा, हम उम्मीद करते हैं कि जांच एजेंसियां ईमानदारी से काम करेंगी. 

सिसोदिया द्वारा ‘ऑपरेशन लोटस’ का आरोप लगाए जाने के संदर्भ में उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री को इसका सबूत देना चाहिए. दीक्षित का कहना था, हम सीबीआई से कहते हैं कि जांच पूरी हो जाए तो पूछताछ का वीडियो रिकॉडिंग सामने लाएं. उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए यह भी कहा, इन लोगों ने इतने आरोप लगाए, लेकिन इनका कोई आरोप साबित नहीं हुआ. ऐसे में इनकी बातों को कैसे माना जाए. 

बीजेपी ने क्या कहा था?

इससे पहले बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा था, इन दिनों अरविंद केजरीवाल अपनी तुलना भगवान से और अपने मंत्रियों की तुलना स्वतंत्रता सेनानियों से कर रहे हैं. केजरीवाल को ऐसा करने पर शर्म आनी चाहिए क्योंकि उनके भ्रष्ट मंत्री उनके खजाने भरने में लगे हैं जबकि भगत सिंह ने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी थी. वहीं संबित पात्रा ने कहा, सत्याग्रह और भ्रष्टाचार में कोई मेल ही नहीं है. यह भगत सिंह का भी अपमान है. 

बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधते हुए कहा कि वह भगत सिंह और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों की तुलना भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे, केजरीवाल सरकार के मंत्रियों से करके उनका (स्वतंत्रता सेनानियों का) अपमान कर रही है. 

मनोज तिवारी ने कहा, दिल्ली के लोग उन पर हंस रहे हैं. हालांकि, दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि वे भगत सिंह और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों की तुलना जेल में बंद एक मंत्री और शराब घोटाले के आरोपी सिसोदिया से करके स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान कर रहे हैं. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news