अमित शाह पिछले सप्ताह कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद से हरियाणा में गुरुग्राम के एक अस्पताल में भर्ती हैं. मनोज तिवारी ने वो ट्वीट डिलीट कर दिया जिसमें कहा गया था कि अमित शाह की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है.
Trending Photos
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की कोई ताजा कोरोना वायरस (Coronavirus) जांच नहीं की गई है. ये जानकारी रविवार को गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने दी. ये स्पष्टीकरण दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी द्वारा जांच को लेकर ट्वीट किए जाने के बाद आया है.
आपको बता दें कि अमित शाह पिछले सप्ताह कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद से हरियाणा में गुरुग्राम के एक अस्पताल में भर्ती हैं.
गृह मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि जब कोई जांच की जाएगी तब सभी को सूचित किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने सभी से गृह मंत्री के स्वास्थ्य को लेकर अटकलें ना लगाने के लिए भी कहा है.
#COVID19 test of Home Minister Amit Shah has not been conducted so far: Ministry of Home Affairs (MHA) Official https://t.co/8UaeUtNgBp
— ANI (@ANI) August 9, 2020
गौरतलब है कि मनोज तिवारी ने ट्वीट करने के बाद जल्द ही अपना वो ट्वीट डिलीट भी कर दिया जिसमें कहा गया था कि अमित शाह की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है.
ये भी पढ़े- पाकिस्तान से विस्थापित हुए 11 हिंदुओं के शव बरामद, सुसाइड नोट मिला; मचा हड़कंप
बीते 2 अगस्त को अमित शाह ने अपने ट्विटर हैंडल से घोषणा की थी कि वो कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और डॉक्टरों की सलाह के बाद अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं.
ये भी देखें-