बंगाल में हिंसा (West Bengal Violence) को लेकर बीजेपी ने पांच मई को देशव्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया है. बीजेपी कार्यकर्ता अलग अलग जिलों में धरना देने के साथ हिंसा का विरोध करेंगे. ये विरोध प्रदर्शन सभी मंडलों में कोविड-19 गाइडलाइन (Covid19 Guidelines) का पालन करते हुए किया जाएगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल (West Bengal) चुनावों में टीएमसी की बंपर जीत के साथ ही प्रदेश में कई जगह राजनीतिक हिंसा की खबरें सामने आई हैं. बीजेपी ने इस बीच टीएमसी कार्यकर्ताओं और समर्थकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ओडिशापारा, कूचबिहार, समसपुर, पुरबा बर्धमान समेत कई जगह हिंसा हुई वहीं आरामबाग में बीजेपी दफ्तर में आग लगा दी गई. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. बीजेपी ने हमलों को लेकर टीएमसी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है.
इसी हिंसा को लेकर बीजेपी ने पांच मई को देशव्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया है. बीजेपी कार्यकर्ता अलग अलग जिलों में धरना देने के साथ हिंसा का विरोध करेंगे. ये विरोध प्रदर्शन सभी मंडलों में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए किया जाएगा.
The BJP has announced a nationwide dharna on 5th May against the widespread violence unleashed by TMC workers post the election results in West Bengal.
This protest will be held following all Covid protocols across all organisational mandals of the BJP.
— BJP (@BJP4India) May 3, 2021
हमलों की खबरें सामने आते ही बीजेपी नेताओं ने सोशल मीडिया के जरिए टीएमसी पर आरोप लगाते हुए अपनी नाराजगी जताई है. बीजेपी नेताओं ने टीएमसी की जीत के बाद सामने आए सियासी 'रक्त चरित्र' पर चिंता जताते हुए बंगाल में लोकतंत्र की हत्या की बात दोहराई है.
ये भी पढ़ें- West Bengal: हिंसा के बाद BJP सांसद की चेतावनी- TMC सांसदों और CM को भी दिल्ली आना है
बीजेपी नेताओं ने आरोप लगया है कि दक्षिण 24 परगना (South 24 Parganas) में जिन लोगों ने बीजेपी को वोट दिया था, और जिन बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के लिए चुनाव में काम किया था, उनके घरों को तोड़ दिया गया है. नंदीग्राम (Nandigram) से भी सामने आए, जहां ममता बनर्जी की हार के बाद शुवेंदु अधिकारी की गाड़ी पर हमला हुआ और कई इलाकों में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले हुए. यहां तक कि उनके घर भी तोड़ दिए गए. वहीं आरामबाग के BJP दफ्तर में आग का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बंगाल दौरे की खबर सामने आई है. वो आज से दो दिन के बंगाल दौरे पर हैं. नड्डा कोलकाता के करीब उन जिलों में जाएंगे, जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ है. इसके अलावा वो उस बीजेपी दफ्तर भी जाएंगे, जहां आगजनी और तोड़फोड़ हुई थी.
LIVE TV