पुणे में पीएम नरेंद्र मोदी का मंदिर (Narendra Modi Temple) बनाया गया है. इस मंदिर में पीएम मोदी की प्रतिमा लगाई गई है. जिसके आगे सिर झुकाने के लिए रोजाना बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.
Trending Photos
पुणे: भारत आस्था रखने वालों का देश है. यहां पर आपको फिल्मी अभिनेताओं, नेताओं और कई अन्य हस्तियों के मंदिर बने मिल जाएंगे. अब महाराष्ट्र में रहने वाले बीजेपी के एक समर्थक ने पीएम नरेंद्र मोदी का मंदिर (Narendra Modi Temple) तैयार किया है.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पुणे (Pune) में बीजेपी कार्यकर्ता मयूर मुंडे (37) रहते हैं. उन्होंने शहर के औंध एरिया में सड़क किनारे बने अपने परिसर में पीएम नरेंद्र मोदी का मंदिर बनाया है. करीब 6 फीट x 2.5 फीट x 7.5 फीट क्षेत्रफल वाले इस मंदिर में पीएम मोदी की प्रतिमा लगाई गई है.
Mayur Munde a #BJP worker from Pune has built a temple of Prime Minister Narendra Modi in Aundh area of Pune. Spent Rs 1.5 Lakhs and 6 months to get the work completed.#Pune pic.twitter.com/uHaOPAG8LI
— Ali shaikh (@alishaikh3310) August 17, 2021
पत्रकार अली शेख ने पीएम मोदी के मंदिर की तस्वीरें ट्वीट करते हुए बताया कि मयूर मुंडे (Mayur Munde) ने इस काम को पूरा करने के लिए 1.5 लाख रुपये खर्च किए. इस मंदिर के निर्माण में करीब 6 महीने का वक्त लग गया. मयूर मुंडे ने इस स्वतंत्रता दिवस पर मंदिर का उद्घाटन किया. उनके इस मंदिर पर अब आसपास के लोग भी पीएम नरेंद्र मोदी की पूजा करने के लिए पहुंच रहे हैं.
पेशे से रियल एस्टेट कारोबारी मयूर मुंडे (Mayur Munde) ने कहा, 'पीएम बनने के बाद मोदी जी ने बहुत सारे विकास कार्य किए हैं. उन्होंने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने, राम मंदिर मंदिर का रास्ता साफ करवाने और ट्रिपल तलाक जैसे मुद्दों को सफलतापूर्वक निपटा है.'
उन्होंने कहा, 'मैंने सोचा था कि अयोध्या में राम मंदिर बनाने वाले व्यक्ति के लिए एक मंदिर होना चाहिए. इसलिए मैंने अपने परिसर में पीएम मोदी के मंदिर (Narendra Modi Temple) का निर्माण करने का फैसला किया.'
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रतिमा और मंदिर में इस्तेमाल हुआ लाल संगमरमर जयपुर से लाया गया था. इसका कुल खर्च लगभग 1.6 लाख रुपये था. प्रतिमा की सुरक्षा के लिए उसके चारों ओर मोटा शीशा लगाया गया है. पीएम मोदी की प्रतिमा के बगल में उन्हें समर्पित एक कविता भी प्रदर्शित की गई है.
ये भी पढ़ें- Lal Qila से PM Modi ने चीन-पाकिस्तान को दिया सख्त संदेश, बोले- भारत को सपने पूरा करने से कोई बाधा रोक नहीं सकती
इस बीच विपक्षी कांग्रेस और एनसीपी ने इस मंदिर को कट्टरता की पहचान बताते हुए पीएम मोदी के मंदिर की आलोचना की है. पार्टी के राज्य प्रवक्ता अनंत गाडगिल ने कहा, 'यह कट्टरता की पराकाष्ठा है. एक तरफ सरकारी योजनाओं से बीजेपी पूर्व प्रधानमंत्रियों के नाम हटा रही है. वहीं दूसरी ओर उसके कार्यकर्ता अपने नेताओं के मंदिर (Narendra Modi Temple) बना रहे हैं.'
NCP के शहर अध्यक्ष प्रशांत जगताप ने कहा, ' ऐसा करना निश्चित तौर पर किसी भी नेता के प्रति वफादारी हो सकती है. लेकिन पुणे जैसे शहर में किसी भी व्यक्ति की इस तरह की हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.'
LIVE TV