'दोस्त का सिर काट प्लास्टिक बाल्टी में रखा...', मानव खोपड़ी क्यों चाहता था ऑटो ड्राइवर, खुलासे के बाद किसी को नहीं यकीन
Advertisement
trendingNow12387830

'दोस्त का सिर काट प्लास्टिक बाल्टी में रखा...', मानव खोपड़ी क्यों चाहता था ऑटो ड्राइवर, खुलासे के बाद किसी को नहीं यकीन

Sahibabad Murder Case accused arrested: गाजियाबाद पुलिस ने थाना टीलामोड़ क्षेत्र में सिर कटे शव की जांच में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जांच में पता चला कि दोनों ने टोटका करने के लिए युवक की हत्या कर थी.

'दोस्त का सिर काट प्लास्टिक बाल्टी में रखा...', मानव खोपड़ी क्यों चाहता था ऑटो ड्राइवर, खुलासे के बाद किसी को नहीं यकीन

Murder For Black Magic: गाजियाबाद के टीलामोड़ थाना क्षेत्र में 22 जून को लोनी भोपुरा रोड पर सड़क किनारे सिर कटा शव मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. शुक्रवार को पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान ताहिरपुर दिल्ली के रहने वाले विकास उर्फ मोटा (24) और हुसैनी बिहार के रहने वाले धंनज्य (25) के रूप में हुई है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने घटना में उपयोग एक ऑटो रिक्शा, एक ई-रिक्शा और छुरियां बरामद की हैं.

मानव खोपड़ी से तंत्र पूजा कर अमीर होने के लालच में हत्या 
गाजियाबाद के साहिबाबाद के टीलामोड़ स्थित पंचशील कॉलोनी के जंगल में 22 जून की सुबह अज्ञात युवक का सिर कटा लहूलुहान शव मिलने के मामले में पुलिस ने हैरतअंगेज खुलासा किया है. ट्रांस हिंडन के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) निमिष पाटिल ने बताया कि बिहार के मुजफ्फरपुर और मोतिहारी जिलों के विकास उर्फ ​​मोटा और धनंजय को गुरुवार को शाम गाजियाबाद के टीला मोड़-फारुख नगर रोड से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि “पूछताछ के दौरान, मोटा ने खुलासा किया कि उनके तीसरे साथी विकास ने पैसे कमाने के लिए तंत्र-मंत्र के लिए मानव खोपड़ी की मांग की थी."

नशेड़ी को बनाया दोस्त
डीसीपी ने बताया "तीनों ने दिल्ली के कमला मार्केट के पास नशे के आदी राज कुमार को अपना शिकार बनाया था. पहले उससे दोस्ती की फिर वे उसे अपने किराए के कमरे में ले गए, उसे शराब पिलाई और फिर 21-22 जुलाई की रात को दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया.”

तंत्र-मंत्र के लिए खोपड़ी की मांगी 
पाटिल ने कहा कि हत्या के बाद, मोटा और धनंजय शव को एक ऑटो-रिक्शा में भोपुरा लोनी रोड ले गए और वहीं उसका सिर काटकर अलग कर दिया. मोटा ने पुलिस को बताया , “मैंने और मेरे साथी धनंजय ने उसकी गर्दन काटकर प्लास्टिक की बाल्टी में रख दिया और विकास को सौंप दिया, क्योंकि उसने अधिक पैसे कमाने के लिए तंत्र-मंत्र के लिए खोपड़ी मांगी थी.”

अभी तक नहीं मिला सिर
पाटिल ने कहा कि मृत युवक का सिर अभी तक बरामद नहीं हुआ है और गिरफ्तार लोगों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस उसकी तलाश कर रही है. तीसरा आरोपी विकास अभी भी फरार है. डीसीपी ने कहा कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों को विधिक प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया है. 

नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news