देश में Corona के नए Strain से संक्रमित मरीजों की संख्‍या बढ़ी, अब तक 71 लोग Virus की चपेट में
Advertisement
trendingNow1822491

देश में Corona के नए Strain से संक्रमित मरीजों की संख्‍या बढ़ी, अब तक 71 लोग Virus की चपेट में

देश में लगातार 16 दिन से उपचाराधीन लोगों की संख्या तीन लाख से कम है. अभी 2,27,546 लोगों का कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.19 प्रतिशत है. 

देश में Corona के नए Strain से संक्रमित मरीजों की संख्‍या बढ़ी, अब तक 71 लोग Virus की चपेट में

नई दिल्‍ली:  ब्रिटेन (Britain) से शुरू हुए कोरोना (Coronavirus)  के नए वेरिएंट से भारत में  संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ गई है.  देश में अब कुल 71 लोग कोरोना के नए स्‍ट्रेन (Corona New Strain)  से संक्रमित हैं.  वहीं भारत में कोविड-19 (COVID-19)  के कुल 18,088 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,03,74,932 हो गए. 

मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.36 प्रतिशत 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में Coronavirus संक्रमण से 264 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,50,114 हो गई.  आंकड़ों के अनुसार कुल 99,97,272 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही, देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.36 प्रतिशत हो गई.  वहीं कोविड-19 (COVID-19) से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है. 

देश में लगातार 16 दिन से उपचाराधीन लोगों की संख्या तीन लाख से कम है. अभी 2,27,546 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.19 प्रतिशत है. कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी एक करोड़ के पास पहुंच गई है. 

भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख के पार चली गई थी. 

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे.

 24 घंटे में 264 लोगों की मौत

भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में पांच जनवरी तक कुल 17,74,63,405 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 9,31,408 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई. 

आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में जिन 264 लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 64, छत्तीसगढ़ के 25, केरल तथा पश्चिम बंगाल के 24-24 और उत्तर प्रदेश के 20 लोग थे. 

AstraZeneca ने बताया, Corona vaccine का डोज कितना हो, क्या हैं साइड इफेक्ट्स और कितने दिन तक रह सकते हैं

 

70 प्रतिशत से ज्यादा मामलों में मरीजों को थीं अन्‍य बीमारियां

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में वायरस से अभी तक कुल 1,50,114 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 49,759 , तमिलनाडु के 12,177, कर्नाटक के 12,118, दिल्ली के 10,609, पश्चिम बंगाल के 9,841, उत्तर प्रदेश के 8,433, आंध्र प्रदेश के 7,122 और पंजाब के 5,404 लोग थे. 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मामलों में मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. 

मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news