Building collapses in Mumbai Kurla: महाराष्ट्र में मुंबई के कुर्ला नाइक नगर इलाके में सोमवार देर रात 4 मंजिला इमारत गिर गई. इमारत में फंसे लोगों को निकालने के लिए बचाव कार्य चल रहा है. हालांकि, 1 शख्स की मौत हो गई है.
Trending Photos
Building collapses in Mumbai Kurla: महाराष्ट्र में मुंबई के कुर्ला इलाके में सोमवार देर रात 4 मंजिला इमारत गिर गई. इसमें कई लोग दब गए. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया. अब तक 12 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. जबकि, 1 शख्स की मौत हो गई है.
मलबे से 12 लोगों को सुरक्षित निकाला गया
पुलिस के मुताबिक मलबे में से 12 लोगों को सही सलामत निकाल लिया गया है. लेकिन इमारत में अब भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है. इसलिए राहत कार्यों में मदद के लिए NDRF को भी मौके पर बुलाया गया है. NDRF के जवान अपने भारी उपकरणों के साथ मलबे को हटाने और इमारत को काटने में जुटे हैं. पुलिस-प्रशासन के सीनियर अधिकारी बचाव कार्य पर नजर रखे हुए हैं.
5-7 people rescued. All 4 buildings were issued notices, but people continue to live there. Our priority is to rescue everyone...In the morning we'll look into evacuation & demolition of these buildings so that nearby people aren't troubled: Maharashtra Minister Aaditya Thackeray pic.twitter.com/cEIA6R964w
— ANI (@ANI) June 27, 2022
लोगों ने नहीं माना BMC का नोटिस: आदित्य ठाकरे
महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि यहां पर 4 बहुमंजिला बिल्डिंग थी, जो जर्जर हो चुकी थी. इन बिल्डिंगों में रहने वाले लोगों को इमारत खाली करने के लिए नोटिस जारी किए गए थे. इसके बावजूद वे उसमें जबरदस्ती रह रहे थे. यही वजह रही कि बिल्डिंग ढहने से उसके नीचे लोग दब गए. अब मंगलवार यानी आज इन 4 चारों बिल्डिंगों को खाली करवाकर तुड़वाया जाएगा, जिससे आगे ऐसा हादसा न हो.
आदित्य ठाकरे ने कहा कि जब BMC ने इस बिल्डिंग को नोटिस जारी किया था, तभी इसे स्वेच्छा से खाली कर देना चाहिए था. अगर ऐसा कर दिया जाता तो हादसा होने पर लोगों को कोई नुकसान नहीं होता. हम ऐसी जर्जर बिल्डिंगों का पता लगाकर उन पर कार्रवाई शुरू करवाएंगे. जिससे भविष्य में किसी को हानि न हो.
LIVE TV