CBI Statement on Manish Sisodia: सिसोदिया के आरोपों पर सीबीआई का बयान आया सामने, बताई अधिकारी की आत्महत्या की सच्चाई
Advertisement
trendingNow11337060

CBI Statement on Manish Sisodia: सिसोदिया के आरोपों पर सीबीआई का बयान आया सामने, बताई अधिकारी की आत्महत्या की सच्चाई

Manish Sisodia ने सोमवार को दावा किया कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के एक अधिकारी ने इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि उस पर उन्हें झूठे आबकारी मामले में फंसाने के लिए दबाव डाला गया था.

 

 CBI Statement on Manish Sisodia: सिसोदिया के आरोपों पर सीबीआई का बयान आया सामने, बताई अधिकारी की आत्महत्या की सच्चाई

CBI Reaction: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को दावा किया कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के एक अधिकारी ने इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि उस पर उन्हें झूठे आबकारी मामले में फंसाने के लिए दबाव डाला गया था. मनीष सिसोदिया के इस बयान को सीबीआई ने सिरे से खारिज किया है. सीबीआई की ओर से बयान जारी कहा गया कि एजेंसी मनीष सिसोदिया के भ्रामक बयान का खंडन करती है. यह स्पष्ट किया जाता है कि स्वर्गीय जितेंद्र कुमार का मामले की जांच से किसी भी तरह से कोई लेना-देना नहीं था.

 मनीष सिसोदिया ने क्या कहा था? 

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह केवल विधायकों की खरीद फरोख्त करके गैर-बीजेपी राज्यों में सरकारों को अस्थिर करने के बारे में सोचते हैं. सीबीआई ने पिछले साल नवंबर में लाई गई दिल्ली आबकारी नीति तैयार करने और लागू करने में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पिछले महीने सिसोदिया के दिल्ली स्थित आवास पर छापा मारा था.

मनीष सिसोदिया ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान आरोप लगाया, सीबीआई के एक अधिकारी पर मुझे झूठे आबकारी मामले में फंसाने के लिए दबाव डाला गया. वह मानसिक दबाव नहीं झेल सका और दो दिन पहले आत्महत्या कर ली. यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है, मैं बहुत व्यथित हूं. 

उन्होंने कहा, मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि अधिकारियों पर इतना दबाव क्यों डाला जा रहा है कि वे इतना बड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर हो रहे हैं. आप चाहें तो मुझे गिरफ्तार कर लें, लेकिन अपने अधिकारियों के परिवारों को बर्बाद न करें.

आरोपों पर सीबीआई ने दिया ये बयान

मनीष सिसोदिया के आरोपों पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि वह (अधिकारी) उन अभियोजकों की निगरानी कर रहे थे जो दिल्ली में पहले से ही आरोप-पत्रित मामलों की सुनवाई कर रहे हैं. सीबीआई ने बयान में कहा कि दिल्ली पुलिस मौत की जांच कर रही है. उन्होंने अपने सुसाइड नोट में किसी को भी मौत के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया. सीबीआई ने कहा कि आबकारी नीति मामले की जांच की जा रही है. ऐसे में किसी भी आरोपित को क्लीन चिट नहीं दी गई है. मनीष सिसोदिया का भ्रामक बयान दिल्ली आबकारी नीति मामले में चल रही जांच से ध्यान भटकाने की कोशिश है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news