CBI पूछताछ से पहले मनीष सिसोदिया का ट्वीट, बोले- मुझे गिरफ्तार करने की है तैयारी
Advertisement
trendingNow11398414

CBI पूछताछ से पहले मनीष सिसोदिया का ट्वीट, बोले- मुझे गिरफ्तार करने की है तैयारी

Manish Sisodia: सीबीआई (CBI) पूछताछ से पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है और कहा है कि मेरे खिलाफ फर्जी केस बनाकर गिरफ्तार करने की तैयारी है.

CBI पूछताछ से पहले मनीष सिसोदिया का ट्वीट, बोले- मुझे गिरफ्तार करने की है तैयारी

CBI summons Manish Sisodia: दिल्ली के कथित आबकारी नीति घोटाला (Excise Policy Scam) मामले में सीबीआई (CBI) ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को समन भेजा है और पूछताछ के लिए बुलाया है. मनीष सिसोदिया सुबह 11 बजे दिल्ली में सीबीआई ऑफिस में सवालों का सामना करेंगे, लेकिन इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि फर्जी केस बनाकर मुझे गिरफ्तार करने की तैयारी है. वही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर कहा है कि मनीष सिसोदिया को गुजरात जाने से रोकने के लिए उन्हें गिरफ्तार कर रहे हैं.

शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया पर गिरफ्तारी की तलवार?

सीबीआई पूछताछ से पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है और कहा है कि मेरे खिलाफ फर्जी केस बनाकर गिरफ्तार करने की तैयारी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'मेरे खिलाफ पूरी तरह से फर्जी केस बनाकर इनकी तैयारी मुझे गिरफ्तार करने की है. मुझे आने वाले दिनों में चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जाना था. ये लोग गुजरात बुरी तरह से हार रहे हैं. इनका मकसद मुझे गुजरात चुनाव प्रचार में जाने से रोकना है.' उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा, 'जब जब मैं गुजरात गया, मैंने गुजरात के लोगों को यही कहा कि हम गुजरात में भी आपके बच्चों के लिए दिल्ली जैसे शानदार स्कूल बनाएंगे. लोग बहुत खुश हैं, लेकिन ये लोग नहीं चाहते कि गुजरात में भी अच्छे स्कूल बनें, गुजरात के लोग भी पढ़ें और तरक्की करें.'

मेरे खिलाफ फर्जी केस बनाया हुआ है: मनीष सिसोदिया

मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने अगले ट्वीट में कहा, 'लेकिन मेरे जेल जाने से गुजरात का चुनाव प्रचार रुकेगा नहीं. आज हर गुजराती खड़ा हो गया है. अच्छे स्कूल, अस्पताल, नौकरी, बिजली के लिए गुजरात का बच्चा बच्चा अब चुनाव प्रचार कर रहा है. गुजरात का आने वाला चुनाव एक आंदोलन होगा.' अगले ट्वीट में उन्होंने कहा, 'मेरे खिलाफ एक पूरी तरह से फर्जी केस बनाया हुआ है. मेरे घर रेड की, कुछ नहीं मिला, मेरे सारे बैंक लॉकर देखे, कुछ नहीं मिला, मेरे गांव में जाकर  सारी जांच की, कुछ नहीं मिला. ये केस पूरी तरह से फर्जी है.'

सीबीआई पूछताछ पर अरविंद केजरीवाल का ट्वीट

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर बीजेपी पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'मनीष के घर रेड में कुछ नहीं मिला, बैंक लॉकर में कुछ नहीं मिला. उन पर केस बिलकुल फर्जी है. उन्हें चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जाना था. उसे रोकने के लिए उन्हें गिरफ्तार कर रहे हैं. पर चुनाव प्रचार रुकेगा नहीं. गुजरात का हर व्यक्ति आज 'आप' का प्रचार कर रहा है.'

शराब घोटाले में अब तक हो चुकी हैं 3 गिरफ्तारियां

शराब घोटाला मामले में अब तक तीन गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. बीते 19 अगस्त को शराब घोटाले में सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर समेत दूसरे ठिकानों पर छापेमारी की थी.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news