CBSE 10th-12th Exams 2022: परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव, 2 टर्म में होंगे एग्जाम; इस तरह पूछे जाएंगे सवाल
Advertisement
trendingNow1976432

CBSE 10th-12th Exams 2022: परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव, 2 टर्म में होंगे एग्जाम; इस तरह पूछे जाएंगे सवाल

CBSE 10th-12th Exam Pattern: कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2022 (CBSE Exam Pattern 2022) के पैटर्न में बदलाव किया है और परीक्षाएं दो टर्म में आयोजित की जाएंगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण कम होने के बाद कई राज्यों में स्कूल धीरे-धीरे खुलने लगे हैं. इस बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीबीएसई क्लास 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2022 (CBSE Exam Pattern 2022) को एक नए पैटर्न में आयोजित करने के अपने निर्णय की घोषणा की है, क्योंकि 2021 में कोविड-19 की वजह से बोर्ड परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी थी.

  1. नए पैटर्न में आयोजित होंगी सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं
  2.  2021 में कोविड-19 की वजह से बोर्ड परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी थी
  3. 2022 में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं दो टर्म में आयोजित की जाएंगी

दो टर्म में होंगी CBSE 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं

Zee News की सहयोगी वेबसाइट DNA की रिपोर्ट के अनुसार, सीबीएसई (CBSE) के अनुसार, साल 2022 में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं दो टर्म में आयोजित की जाएंगी. टर्म-1 की परीक्षाएं नवंबर-दिसंबर में आयोजित की जा जाएंगी, जबकि दूसरा टर्म मार्च-अप्रैल में आयोजित किया जाएगा. सीबीएसई ने दोनों टर्म के लिए परीक्षा के पैटर्न में भी बदलाव किया है और प्रत्येक टर्म में पाठ्यक्रम का 50 प्रतिशत हिस्सा ही शामिल होगा.

सीबीएसई एग्जाम टर्म-1 का पैटर्न (CBSE Exam Pattern)

सीबीएसई (CBSE) ने पहले टर्म की परीक्षा में बहुविकल्पीय यानि एमसीक्यू आधारित सवाल पूछने का निर्णय लिया है. इसके लिए छात्रों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले टर्म में 50 से 60 सवाल पूछे जा सकते हैं. इसके साथ ही मासिक परीक्षाओं का पैटर्न भी इसे ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है.

ये भी पढ़ें- CBSE Exam 2022: सीबीएसई ने छात्रों के लिए की बड़ी घोषणा, स्कूलों को करना होगा ये काम

10वीं-12वीं एग्जाम टर्म-2 का पैटर्न (CBSE 10th-12th Exam Pattern)

सीबीएसई (CBSE) 10वीं और 12वीं एग्जाम टर्म टू में शॉर्ट और लॉन्ग आंसर वाले सवाल होंगे. इसके लिए छात्रों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा. इसके बाद दोनों टर्मे परीक्षाओं से 50-50 प्रतिशत अंक दिए जाएंगे. हालांकि अगर अगले साल मार्च-अप्रैल तक कोविड-19 का कहर जारी रहता है तो दूसरा टर्म भी एमसीक्यू-आधारित ही होगा और इसके लिए भी छात्रों को 90 मिनट का ही समय दिया जाएगा.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news