Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. लखनऊ (Lucknow) में पुलिस (Police) ने 22 साल की एक लड़की को छुड़ाया है जिसे आरोपी ने पिछले 6 साल से बंधक बनाया हुआ था. युवती ने बताया कि आरोपी ने उसके वॉशरूम में सीसीटीवी (CCTV) कैमरा लगा रखा था. इसके जरिए वो उसे ब्लैकमेल भी करता था.
बता दें कि लखनऊ पुलिस (Lucknow Police) ने पिछले 6 साल से बंधक और रेप की शिकार 22 साल की युवती को आरोपी के चंगुल से छुड़ा लिया है. मध्य प्रदेश की रहने वाली युवती का दो साल का बच्चा है. आरोपी ने कई बार युवती के साथ रेप किया. पुलिस को शक है कि आरोपी मनीष प्रताप ने और लड़कियों को भी बंधक बनाया है.
लखनऊ पश्चिम क्षेत्र के डीसीपी सोमेन बरमा ने कहा कि फर्जी मार्कशीट गिरोह चलाने के आरोप में बीते 11 फरवरी को मनीष प्रताप को अमीनाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया. फिर पूछताछ में युवती को 6 साल से बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया.
ये भी पढ़ें- मेडिकल कॉलेज का 'फरमान'! ‘वैलेंटाइन डे’ पर हिजाब और टोपी पहनने का दिया आदेश
जान लें कि एक महिला अधिकारी को पीड़ित लड़की से बात करने के लिए कहा गया, जिसे आरोपी मनीष ने पिछले 6 साल से बंधक बनाया हुआ था. पीड़ित युवती ने महिला अधिकारी को बीते 6 साल में उसके साथ हुए अत्याचार के बारे में बताया.
पीड़िता ने आरोप लगाया कि मनीष उसे अच्छी शिक्षा देने के बहाने मध्य प्रदेश में उसके घर से ले आया था. साल 2015 में, उसे लखनऊ लाया गया और प्रताड़ित किया गया. उसने दावा किया कि उसके साथ कई बार रेप किया गया. युवती को ब्लैकमेल करने के लिए वॉशरूम में एक सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया था.
ये भी पढ़ें- Wi-Fi के लिए अपनी पूरी फैमिली को मारी गोली, उनकी लाशों के साथ 3 दिन तक रहा बंद
डीसीपी सोमेन बरमा ने कहा कि पीड़िता, आरोपी मनीष के खिलाफ बोलने की हिम्मत तभी जुटा पाई, जब उसे यकीन हो गया कि मनीष को गिरफ्तार कर लिया गया है और वो अब उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता.
उन्होंने कहा कि हम लड़की के परिवार के संपर्क में हैं. उसके बयान एक मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज किए जाएंगे. पुलिस को पीड़ित युवती ने ये भी बताया कि बदमाश ने उसके जैसी कई लड़कियों का शोषण किया है. पुलिस ने मनीष के खिलाफ रेप और पॉक्सो के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है.
(इनपुट- आईएएनएस)
LIVE TV