सूचना आयोग ने डाकघरों में हुई नोट बदली के जांच का दिया आदेश
Advertisement
trendingNow1342002

सूचना आयोग ने डाकघरों में हुई नोट बदली के जांच का दिया आदेश

एक आरटीआई जवाब में प्रथम दृष्टया नोटों को बदलवाने में गड़बड़ी की बात सामने आने के बाद यह निर्देश दिए गए हैं.

(प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्ली :  केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) ने यहां पालम के एक डाक घर में चलन से बाहर हुये नोटों की बदली के मामले में जांच के निर्देश दिए हैं. एक आरटीआई जवाब में प्रथम दृष्टया नोटों को बदलवाने में गड़बड़ी की बात सामने आने के बाद यह निर्देश दिए गए हैं. इस गड़बड़ी की बात पुराने पिंटो पार्क में सेंट्रल गर्वनमेंट इंप्लॉयीज रेजिडेंट वेलफेयर असोसिएशन के एक निवासी द्वारा उठाई गई थी.उन्होंने इलाके के दो डाकघरों से बदले गए नोटों से जुड़ी जानकारियां मांगी थी जो उन्हें नहीं दी गई. सीआईसी के आदेश के बाद अंतत: उन्हें सूचना दी गई जिसमें नोटबंदी के वक्त बाहरी व्यक्तियों द्वारा नोट बदलने की बात कथित तौर पर सामने आई है.

आरटीआई आवेदक रामस्वरूप ने सीआईसी को बताया है कि गेट पर हुई आगंतुकों की प्रविष्टियों के मुताबिक पिछले साल उन दिनों किसी भी बाहरी व्यक्ति ने मोहल्ले में प्रवेश नहीं किया था.उन्होंने आरोप लगाया है कि दोनों डाक घरों से नोट बदलने वाले व्यक्तियों की सूची जरूर एक बनावटी सूची है और अधिकारियों को यह देखना चाहिए कि रिकॉर्ड के साथ छेड़ छाड़ कर नोट बदले गए.

सूचना आयुक्त श्रीधर आचार्युलु ने कहा, “आवेदक को इसके पीछे एक बड़े घोटाले को दबाये जाने की आंशका है.” आचार्युलु ने डाक विभाग के पहले अपीली प्राधिकरण को अपनी रिपोर्ट डाक सेवाओं के महानिदेशक को देने को सौंपने को कहा. जिसकी एक प्रति वित्त मंत्रालय, भारतीय रिजर्व बैंक और प्रधानमंत्री कार्यालय को भी संलग्न करने को कहा.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news