Coronavirus: 'UP सरकार को नहीं देनी चाहिए थी Kanwar Yatra की मंजूरी', SC में केंद्र हलफनामा
Advertisement
trendingNow1943381

Coronavirus: 'UP सरकार को नहीं देनी चाहिए थी Kanwar Yatra की मंजूरी', SC में केंद्र हलफनामा

Centre Affidavit To SC On Kanwar Yatra: कांवड़ यात्रा शुरू होने के बाद लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा जल लेने जाने के लिए यात्रा कर सकते हैं. इससे कोरोना वायरस का खतरा बढ़ सकता है.

कांवड़ यात्रा (फाइल फोटो) | फोटो साभार: PTI

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की चल रही दूसरी लहर (Second Wave) के बावजूद उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार ने सावन महीने में होने वाली कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) को मंजूर दे दी है. इस पर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में हलफनामा दाखिल किया है. केंद्र सरकार ने कहा है कि यूपी सरकार को कांवड़ यात्रा की परमिशन नहीं देनी चाहिए.

  1. टैंकर के जरिए कर सकते हैं गंंगा जल का प्रबंध
  2. कांवड़ यात्रा से तेजी से संक्रमण फैलने का खतरा
  3. यूपी सरकार को फॉलो करना होगा कोविड प्रोटोकॉल

कांवड़ यात्रा पर केंद्र का यूपी सरकार को सुझाव

केंद्र सरकार की तरफ से सुझाव देते हुए कहा गया कि एक पारंपरिक धार्मिक यात्रा होने की वजह से यूपी सरकार टैंकर के जरिए गंगा जल का प्रबंध कर सकती है. इस तरह लोग गंगा जल लेकर आगे का पूजा-पाठ कर सकते हैं और परंपरा भी नहीं टूटेगी. यूपी सरकार को कोविड प्रोटोकॉल फॉलो करना होगा.

ये भी पढ़ें- कोरोना के हालात की समीक्षा कर रहे पीएम मोदी, 6 राज्यों के सीएम के साथ बैठक जारी

कांवड़ यात्रा कराने पर दोबारा सोचे यूपी सरकार

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से कांवड़ यात्रा कराने के बारे में दोबारा सोचने के लिए कहा है. यूपी सरकार को जवाब देने के लिए सोमवार तक का समय दिया गया है.

जीवन के मौलिक अधिकार के केंद्र में है यह फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह फैसला हम सभी से संबंधित है और जीवन के मौलिक अधिकार के केंद्र में है. भारत के नागरिकों का स्वास्थ्य और जीवन का अधिकार सर्वोपरि है.

ये भी पढ़ें- एक और महिला में मिले दो प्राइवेट पार्ट और गर्भाशय, 23 साल बाद ऐसे चला पता

जान लें कि भारत इस वक्त कोरोना के संकट से जूझ रहा है. बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 38,949 नए केस सामने आए, वहीं 542 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई. इस दौरान 40,026 मरीज कोरोना से रिकवर हुए.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news