Corona से अनाथ हुए बच्चों के लिए Modi सरकार का बड़ा ऐलान, मुफ्त मिलेगा 5 लाख रुपये का Health Insurance
Advertisement
trendingNow1958082

Corona से अनाथ हुए बच्चों के लिए Modi सरकार का बड़ा ऐलान, मुफ्त मिलेगा 5 लाख रुपये का Health Insurance

कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) की वजह से अनाथ हुए बच्चों को केंद्र सरकार 5 लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा देने का फैसला किया है, जिसका प्रीमियम पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund) से भरा जाएगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) की वजह से देशभर में कई बच्चों के सिर से अपनों का साया उठ गया है और वे अनाथ हुए गए हैं. इन बच्चों की मदद से लिए मोदी सरकार आगे आई है और बड़ा ऐलान किया है. कोरोना संक्रमण की वजह से अनाथ हुए बच्चों को केंद्र सरकार 5 लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा देने का फैसला किया है, जिसका प्रीमियम पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund) से भरा जाएगा.

  1. कोरोना में अनाथ हुए बच्चों को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा
  2. 18 साल तक के बच्चों को मिलेगा योजना का लाभ
  3. बीमा का प्रीमियम पीएम केयर्स फंड से भरा जाएगा

18 साल तक के बच्चों को मिलेगा लाभ

कोरोना से प्रभावित बच्चों की देखभाल के लिए उठाए गए कदमों के तहत 18 वर्ष तक के बच्चों को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा. इस बात का ऐलान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'कोविड से प्रभावित बच्चों के देखभाल हेतु उठाए कदमों के तहत 18 साल तक के बच्चों को आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा और इसके प्रीमियम का भुगतान पीएम केयर्स द्वारा किया जाएगा.'

VIDEO

ये भी पढ़ें- पत्नी का सम्मान नहीं करने पर जाना होगा जेल, सुप्रीम कोर्ट ने दी सख्त हिदायत

23 साल की उम्र में मिलेंगे 10 लाख रुपये

अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र द्वारा उठाए गए कदमों पर एक सरकारी वेबसाइट के लिंक के साथ ट्विटर पर योजना का विवरण पोस्ट किया. इसके साथ ही उन्होंने एक फोटो भी शेयर किया, जिसपर लिखा है, 18 साल तक के बच्चे जो संक्रमण के अपने माता पिता को खो चुके हैं उन्हें हर महीने राहत दी जाएगी. इसके अलावा 23 साल की उम्र में इन बच्चों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि भी दी जाएगी.

पीएम मोदी ने इस साल मई में शुरू की थी योजना

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इस साल 29 मई को बच्चों के लिए पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना की शुरुआत की थी. इस योजना का मकसद बच्चों की मदद करना है. 11 मार्च 2020 के बाद महामारी में अपने माता-पिता को या कानूनी माता-पिता खो देने वाले बच्चों की देखभाल करना इस योजना का उद्देश्य है.

3.18 करोड़ हुई संक्रमितों की संख्या

भारत में गुरुवार को एक दिन में कोविड-19 के 42982 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3 करोड़ 18 लाख 12 हजार 114 हो गई है, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4 लाख 11 हजार 76 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 533 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,26,290 हो गई है. एक्टिव मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 1.29 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 के स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 97.37 प्रतिशत है.

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news