दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कांग्रेस (Congress) पर खूब तंज कसे. बता दें कि केजरीवाल का दावा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) दोनों सीटों से चुनाव (Election) हार जाएंगे.
Trending Photos
नई दिल्ली: पंजाब चुनाव (Punjab Election) को लेकर तमाम पार्टियां सत्ता काबिज करने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को कांग्रेस पार्टी (Congress Party) और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) पर निशाना साधा. बता दें कि इस दौरान पंजाब में सीएम चेहरा भगवंत मान (Bhagwant Mann) भी मौजूद रहे.
सीएम केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के मुताबिक आम आदमी पार्टी (AAP) ने सर्वे (Survey) कराया है. चमकौर साहब (Chamkaur Sahib) में लोकप्रियता पर आम आदमी पार्टी 52% पर है जबकि चन्नी (Charanjit Singh Channi) साहब 35% पर हैं. इसी तरह बदौर (Bhadaur) में आम आदमी पार्टी 48% पर है और चन्नी साहब 30% पर हैं. सर्वे में लोगों का कहना है कि चन्नी साहब के संरक्षण में रेत चोरी हो रही है और उन्होंने जनता के लिए कोई काम नहीं किया.
ये भी पढें: पेरेंट्स ने ऑफलाइन क्लास लेने के लिए बनाया दबाव, तो लड़की ने कर ली आत्महत्या
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि पंजाब (Punjab) के चमकौर साहब और बदौर से चुनाव (Election) लड़ रहे चन्नी साहब अपनी दोनों सीटों (Seats) से चुनाव हार (Losing) रहे हैं. इसलिए कांग्रेस (Congress) का सीएम चेहरा (CM Face) होने के बावजूद वो सीएम नहीं बनेंगे क्योंकि उनसे जनता बहुत नाराज है.
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस एक सर्कस (Circus) बन गई है. वो पार्टी पंजाब को क्या भविष्य (Future) देगी जिसमें सारे एक-दूसरे से लड़ रहे हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) एक परिवार की तरह पंजाब का पूरा एजेंडा (Agenda) तैयार कर रही है और जनता से पंजाब के विकास (Development) की बात कर रही है. कांग्रेस सरकार (Congress Government) के 111 दिन भी देखे और उसके पहले के 4.5 साल की सरकार भी देखी कि किस तरह से कांग्रेस के लोग आपस में ही लड़ रहे हैं.
ये भी पढें: गोवा और उत्तराखंड की जनता से CM केजरीवाल की अपील, बोले- 'एक बार करें AAP पर भरोसा'
पंजाब (Punjab) की सभी 117 सीटों (Seats) पर अब 20 फरवरी को वोट (Vote) डाले जाएंगे. 10 मार्च को नतीजे (Result) आएंगे. हालांकि इससे पहले कांग्रेस (Congress), भाजपा (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. वहीं शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) और कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) की नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) अपनी अपनी जीत का दावा भी कर रही हैं.
(इनपुट - आईएएनएस)
LIVE TV