हम तो मिलते हैं लेकिन केस पर बात नहीं... PM मोदी के घर आने पर साफ बोले CJI चंद्रचूड़
Advertisement
trendingNow12500849

हम तो मिलते हैं लेकिन केस पर बात नहीं... PM मोदी के घर आने पर साफ बोले CJI चंद्रचूड़

CJI Chandrachud: चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ रिटायर हो रहे हैं. इससे पहले एक कार्यक्रम में जब उनसे पीएम मोदी के घर आने पर उठे सवालों को लेकर पूछा गया तो सीजेआई ने खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि शक्तियों के पृथक्करण का यह मतलब नहीं है कि एक दूसरे से मिले ही न. हम मिलते रहते हैं. पीएम के घर आने में कुछ गलत नहीं था.

हम तो मिलते हैं लेकिन केस पर बात नहीं... PM मोदी के घर आने पर साफ बोले CJI चंद्रचूड़

CJI DY Chandrachud: रिटायर होने से ठीक पहले चीफ जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ ने साफ कहा है कि गणपति पूजा पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उनके घर पर आने में कुछ भी गलत नहीं था. उन्होंने कहा कि ऐसे मुद्दों पर राजनीतिक हल्कों में परिपक्वता की भावना की जरूरत है. सीजेआई ने प्रधानमंत्री के उनके आवास पर आने के बारे में कहा, 'प्रधानमंत्री गणपति पूजा के लिए मेरे घर आए. इसमें कुछ भी गलत नहीं है क्योंकि सामाजिक स्तर पर न्यायपालिका और कार्यपालिका से जुड़े व्यक्तियों के बीच निरंतर बैठकें होती हैं. हम राष्ट्रपति भवन में, गणतंत्र दिवस आदि पर मिलते हैं. हम प्रधानमंत्री और मंत्रियों से बात करते हैं. इस दौरान उन मामलों पर बात नहीं होती, जिनपर हमें फैसला लेना होता है, बल्कि सामान्य रूप से जीवन और समाज से जुड़े मामलों पर बात होती है.'

हम जो काम करते हैं उसका मूल्यांकन...

10 नवंबर को सेवानिवृत्त होने जा रहे सीजेआई चंद्रचूड़ ने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ के एक कार्यक्रम में कहा, 'इसे समझने और अपने न्यायाधीशों पर भरोसा करने के लिए राजनीतिक व्यवस्था में परिपक्वता की भावना होनी चाहिए, क्योंकि हम जो काम करते हैं उसका मूल्यांकन हमारे लिखित शब्दों से होता है. हम जो भी निर्णय लेते हैं उसे गुप्त नहीं रखा जाता है और उसपर खुलकर चर्चा की जा सकती है.'

उन्होंने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर कार्यपालिका और न्यायपालिका के बीच होने वाली बातचीत का न्यायिक पक्ष से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा, 'शक्तियों के पृथक्करण में यह प्रावधान है कि न्यायपालिका को कार्यपालिका की भूमिका नहीं निभानी चाहिए जो नीतियां निर्धारित करती है क्योंकि नीति निर्धारण की शक्ति सरकार के पास है. इसी तरह कार्यपालिका अदालती मामलों पर निर्णय नहीं करती. बातचीत होनी चाहिए क्योंकि आप न्यायपालिका में लोगों के भविष्य और जीवन के बारे में फैसला कर रहे होते हैं.'

सीजेआई ने कहा कि न्यायपालिका और कार्यपालिका के बीच बातचीत का अदालती मामलों पर होने वाले फैसलों से कोई लेना-देना नहीं है. सीजेआई ने कहा, 'यह मेरा अनुभव रहा है.'

विपक्ष ने उछाला था मुद्दा

प्रधानमंत्री के चीफ जस्टिस के आवास पर जाने के बाद कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों और वकीलों के एक वर्ग ने इसके औचित्य और न्यायपालिका व कार्यपालिका के बीच शक्तियों के पृथक्करण को लेकर चिंता जताई थी. दूसरी ओर भाजपा ने कहा था कि यह देश की संस्कृति का हिस्सा है.

सीजेआई ने कहा कि इस बात का सम्मान किया जाना चाहिए कि न्यायपालिका और कार्यपालिका के बीच संवाद अंतर-संस्थागत तंत्र के तहत मजबूत होता है. दोनों की शक्तियों के पृथक्करण (अलग-अलग) का मतलब यह नहीं है कि वे एक-दूसरे से मिलेंगे नहीं. उन्होंने कहा, 'शक्तियों के पृथक्करण की अवधारणा का यह अर्थ नहीं है कि न्यायपालिका और कार्यपालिका इस भावना में एक-दूसरे से अलग हैं कि वे मिलेंगे नहीं या तर्कसंगत संवाद नहीं करेंगे. राज्यों में, मुख्य न्यायाधीश और उच्च न्यायालय की प्रशासनिक समिति का मुख्यमंत्री से मिलने और मुख्यमंत्री के मुख्य न्यायाधीश से उनके आवास पर मिलने का एक प्रोटोकॉल है. इनमें से अधिकांश बैठकों में बजट, बुनियादी ढांचे, प्रौद्योगिकी आदि जैसे बुनियादी मुद्दों पर चर्चा की जाती है.'

मंदिर मामले में समाधान पर भी बोले

इसके अलावा अयोध्या राम मंदिर विवाद के समाधान के लिए भगवान से प्रार्थना करने संबंधी उनके बयान पर भी काफी हंगामा हुआ था. उन्होंने खुद को सभी धर्मों का सम्मान करने वाला 'आस्थावान व्यक्ति' बताया. सीजेआई ने कहा, 'यह सोशल मीडिया की समस्या है. आपको उस पृष्ठभूमि के बारे में भी बताना चाहिए, जिसके तहत मैंने वह बात कही थी.' उन्होंने वह बयान अभिनंदन समारोह के दौरान खेड़ तालुका में अपने पैतृक गांव कन्हेरसर के निवासियों को संबोधित करते हुए दिया था.

सीजेआई ने कहा था कि उन्होंने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद में एक समाधान के लिए भगवान से प्रार्थना की थी. चंद्रचूड़ ने कहा था कि अगर किसी के अंदर आस्था हो तो भगवान रास्ता निकाल देगा. उन्होंने कहा, 'अक्सर हमारे सामने (फैसले के लिए) मामले आते हैं लेकिन हम किसी समाधान पर नहीं पहुंच पाते. ऐसा ही कुछ अयोध्या (राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद) के दौरान हुआ जो तीन महीने तक मेरे सामने था. मैं भगवान के सामने बैठा और उनसे कहा कि उन्हें कोई समाधान ढूंढना होगा.'

विपक्ष के नेता पर क्या बोले चंद्रचूड़

यह पूछे जाने पर कि क्या वह गणेश पूजा की तस्वीर के फ्रेम में थोड़ा बदलाव करके उसमें नेता प्रतिपक्ष (एलओपी) और शीर्ष अदालत के न्यायाधीशों को भी लाना चाहेंगे तो चंद्रचूड़ ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि वह एलओपी को शामिल नहीं करेंगे क्योंकि यह केंद्रीय सतर्कता आयुक्त या सीबीआई के निदेशक की नियुक्ति के लिए चयन समिति नहीं है. उन्होंने कहा, 'विवाह, मृत्यु जैसे अवसरों पर मुलाकातें होती हैं. जब मेरी मां की मृत्यु हुई, तो राज्य के मुख्यमंत्री मुझसे मिलने आए थे. ये प्राथमिक शिष्टाचार है. हमें समझना चाहिए कि न्यायपालिका में परिपक्वता की भावना है, इसलिए हम पर भरोसा करें. न्यायाधीशों पर दोषारोपण करना समाज को बदनाम करना है.'

दिल्ली दंगा मामले में जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद की जमानत याचिका पर सुनवाई में देरी संबंधी एक सवाल का जवाब देते हुए सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि मीडिया में एक विशेष मामले को महत्व दिया जाता है और फिर उस विशेष मामले पर अदालत की आलोचना की जाती है. उन्होंने कहा, 'सीजेआई के रूप में कार्यभार संभालने के बाद, मैंने जमानत मामलों को प्राथमिकता देने का फैसला किया क्योंकि यह व्यक्तिगत स्वतंत्रता से संबंधित है. यह निर्णय लिया गया कि शीर्ष अदालत की प्रत्येक पीठ को कम से कम 10 जमानत मामलों की सुनवाई करनी चाहिए. नौ नवंबर 2022 और एक नवंबर 2024 के बीच उच्चतम न्यायालय में 21,000 जमानत याचिकाएं दायर की गईं. इस अवधि के दौरान 21,358 जमानत याचिकाओं का निस्तारण किया गया.' (भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news