Daily News Brief: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में 1 आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी
Advertisement
trendingNow12500752

Daily News Brief: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में 1 आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी

Daily News Brief: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर देश-दुनिया, कारोबार, मनोरंजन, खेल जगत की हर हलचल पर लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ.

Daily News Brief: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में 1 आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी
LIVE Blog

Daily News Brief:

05 November 2024
22:31 PM

दिल्ली में 3.5 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद, दो लोग गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने बवाना इलाके में छापेमारी कर 3.5 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की और इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को सोमवार को सूचना मिली थी कि हेरोइन की आपूर्ति करने वाले बिलाल अहमद (23) और अनीस (22) बाहरी उत्तरी जिले में आ रहे हैं. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) भरत बी रेड्डी ने बताया कि सूचना के आधार पर छापेमारी करने वाले एक दल का गठन किया गया और उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले दोनों आरोपियों को बवाना सेक्टर-2 के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि अहमद के पास से कुल 698 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है. अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.

21:19 PM

सैनिकों को पीछे हटाने के बाद भारत और चीन तनाव कम होने का इंतजार कर रहे: जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि पूर्वी लद्दाख में भारतीय और चीनी सैनिकों के पीछे हटने के समझौते को आने वाले दिनों में ‘‘सभी की संतुष्टि’’ के अनुरूप लागू किया जाएगा. जयशंकर ने यहां एक ‘‘थिंक टैंक’’ के उद्घाटन सत्र में ऑस्ट्रेलियन स्ट्रेटजिक पॉलिसी इंस्टीट्यूट (एएसपीआई) के कार्यकारी निदेशक जस्टिन बस्सी के साथ बातचीत में यह टिप्पणी की. उनसे भारत-चीन के आगामी दिनों में संबंधों के बारे में एक प्रश्न पूछा गया था. भारत ने 21 अक्टूबर को घोषणा की कि उसने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गश्त को लेकर चीन के साथ समझौता कर लिया है, जिससे दोनों सेनाओं के बीच चार साल से जारी सैन्य गतिरोध समाप्त हो गया.

20:55 PM

गाजा पर इजराइल के हवाई हमले में 30 लोगों की मौत : फलस्तीनी अधिकारी

फलस्तीनी चिकित्सा अधिकारियों ने दावा किया है कि इजराइल द्वारा गाजा में किये गए हवाई हमले में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं. उन्होंने बताया कि मंगलवार तड़के हुए हमले में गाजा पट्टी में चार बच्चों और दो महिलाओं समेत 10 लोगों की मौत हो गई जबकि सोमवार देर रात के हमले में बेत लहिया शहर में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई. हताहतों को नजदीकी अस्पताल में लाया गया. अस्पताल के निदेशक हुस्साम अबू सफिया ने बताया कि सोमवार को बेत लहिया शहर की इमारत पर इजराइल ने हमला किया जिसमें कई परिवार शरण लिये हुए थे. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय की आपात सेवा द्वारा जारी मृतकों की सूची में आठ महिलाएं और छह बच्चे शामिल हैं. इजराइल की सेना की ओर से इस मामले में तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.

19:32 PM

सी-ग्रेड हिंदी फिल्म के खलनायक वाले संवाद प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देते: कांग्रेस

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा झारखंड में की गई एक टिप्पणी का हवाला देते हुए मंगलवार को कहा कि उन्हें अपने पद की मर्यादा और इकबाल का ख्याल रखना चाहिए. पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने यह दावा भी किया कि सी-ग्रेड हिंदी फिल्मों के खलनायक वाले संवाद प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देते. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को झारखंड की एक चुनावी सभा में सत्तारूढ़ गठबंधन पर तुष्टिकरण की नीति को चरम पर पहुंचाने का आरोप लगाया और उन्हें ‘घुसपैठिया समर्थक’ और ‘माफिया का गुलाम’ करार देते हुए कहा कि अगर उनकी यही ‘कुनीति’ जारी रही तो राज्य में आदिवासी समाज का दायरा सिकुड़ जाएगा. प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार और परिवारवाद के मुद्दे पर भी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के गठबंधन को घेरा और दावा किया कि आज झारखंड में हर तरफ ‘रोटी-बेटी-माटी की पुकार, झारखंड में भाजपा-राजग की सरकार’ की ही गूंज है. खेड़ा ने एक वीडियो जारी कर कहा, ‘‘सर्दी धीरे धीरे बढ़ रही है. पारा धीरे धीरे गिर रहा है. लेकिन प्रधानमंत्री की भाषा का स्तर बहुत तेज़ी से गिरता चला जा रहा है. लोकसभा चुनाव में भैंस, मटन, मछली, मंगलसूत्र, मुसलमान से शुरू हुए थे, अब झारखंड चुनाव में आते आते बेटी और रोटी तक आ गए.’’

18:39 PM

ऋण धोखाधड़ी: ईडी ने उप्र की दिवालिया कंपनी के खिलाफ पीएमएलए मामले में भूखंड कुर्क किए

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को कहा कि उसने कानपुर स्थित एक दिवालिया कंपनी के खिलाफ 7,300 करोड़ रुपये से अधिक के बैंक ऋण धोखाधड़ी से जुड़े धन शोधन (पीएमएलए) मामले में 73 हेक्टेयर कृषि भूमि कुर्क की है. जांच एजेंसी ने बयान में कहा कि श्री लक्ष्मी कॉटसिन लिमिटेड से संबंधित कुल 86 भूखंड कुर्क किए गए हैं, जिनका कुल क्षेत्रफल 73.34 हेक्टेयर है. बयान के मुताबिक, ये भूखंड छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में स्थित हैं, जिनकी कीमत 31.94 करोड़ रुपये है. इन्हें धन शोधन रोधक अधिनियम (पीएमएलए) के तहत कुर्क किया गया है. इसमें कहा गया कि ये सभी संपत्तियां कंपनी, उसके भरोसेमंद कर्मचारियों और अन्य व्यक्तियों के नाम पर पंजीकृत हैं.

18:02 PM

जम्मू-कश्मीरः बांदीपोरा में एक आतंकी ढेर

17:41 PM

झूठ ज्यादा नहीं टिकता, कांग्रेस का फर्जी विमर्श ध्वस्त हुआ: फडणवीस

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को विपक्षी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए दावा किया कि संविधान पर उसका फर्जी विमर्श ध्वस्त हो गया है और कहा कि झूठ ज्यादा दिन नहीं टिकता. फडणवीस ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) वाली सत्तारूढ़ महायुति फिर से निर्वाचित होती है तो इसके घटक दल मिलकर यह तय करेंगे कि मुख्यमंत्री कौन होगा. भाजपा नेता ने 20 नवंबर को होने वाले राज्य चुनावों के लिए अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत नागपुर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से की. महाराष्ट्र में 2014 से 2019 तक और नवंबर 2019 में 80 घंटे के लिए मुख्यमंत्री रहे फडणवीस ने नागपुर से पांच बार विधानसभा चुनाव लड़ा तथा सफलता हासिल की. यह उनका छठा विधानसभा चुनाव है और वह वर्ष 1999 से अब तक 25 साल से विधायक हैं.

17:22 PM

कराची में पाकिस्तानी गार्ड ने दो चीनी नागरिकों को गोली मारी

पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची में झगड़े के बाद मंगलवार को एक स्थानीय सुरक्षा गार्ड ने दो चीनी नागरिकों पर गोली चला दी, जिससे वे घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. यह घटना सिंध प्रांत में कराची के 'इंडस्ट्रियल ट्रेडिंग एस्टेट' क्षेत्र के एक पुलिस थाने में हुई. पुलिस उप महानिरीक्षक अजहर माहेसर ने कहा कि वह घटना की जांच कर रहे हैं ताकि पता लगाया जा सके कि सुरक्षा गार्ड ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों पर गोली क्यों चलाई. उन्होंने कहा, 'सुरक्षा गार्ड के साथ बहस के बाद हुई गोलीबारी में दो चीनी नागरिक घायल हो गए, जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है.' दोनों को अस्पताल ले जाया गया. घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. सिंध के गृह मंत्री जियाउल हसन लंजर ने अधिकारियों को घटना में शामिल सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.

16:49 PM

उत्तर प्रदेश की तरह झारखंड में भी माफिया के सफाये के लिए भाजपा को सत्ता में लाएं : योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को झारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाले गठबंधन पर माफियाओं को ‘संरक्षण’ देने का आरोप लगाया और लोगों से अनुरोध किया कि वे उनका ‘बुलडोजर’ से सफाया कराने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को वोट दें. आदित्यनाथ ने दावा किया कि माफियाओं के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई उनके गृह राज्य उत्तर प्रदेश में की जा रही है. उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा ही है जो लोगों की ‘‘सुरक्षा और रक्षा’’ की गारंटी दे सकती है. उन्होंने कोडरमा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘झामुमो के नेतृत्व वाला गठबंधन झारखंड में भूमि, रेत, वन, खनन और शराब जैसे क्षेत्रों में माफिया को संरक्षण दे रहा है... उत्तर प्रदेश की तरह झारखंड में भी माफिया को खत्म करने के लिए भाजपा को सत्ता में लाएं.’’

16:19 PM

केंद्रीय मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी पर पुलिस अधिकारी को धमकाने का मामला दर्ज

केंद्रीय मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी के खिलाफ एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी ने आरोप लगाया गया है कि जनता दल (सेक्युलर) के नेता ने अपने खिलाफ खनन मामले की जांच के सिलसिले में उन्हें धमकी दी थी. कुमारस्वामी ने इस प्राथमिकी को ‘‘हास्यास्पद और दुर्भावना से प्रेरित’’ बताया है. पुलिस महानिरीक्षक एम. चंद्रशेखर ने केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री कुमारस्वामी पर आरोप लगाया कि उन्होंने उन्हें (एक सरकारी कर्मचारी को) अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने से रोकने के लिए धमकी दी. शिकायतकर्ता ने कहा कि वह एक खनन मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल का नेतृत्व कर रहे थे, जिसमें कुमारस्वामी आरोपी हैं.

15:56 PM

गुजरात में शराब से लदी एसयूवी पकड़ने के प्रयास में पुलिसकर्मी की मौत

गुजरात के सुरेन्द्रनगर जिले में मंगलवार तड़के कथित रूप से शराब से भरे एक संदिग्ध वाहन को रोकने की कोशिश करते समय 50 वर्षीय एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना दसादा-पाटडी मार्ग पर कथाडा गांव के पास देर रात करीब ढाई बजे हुई. एक विज्ञप्ति में बताया गया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए राज्य निगरानी प्रकोष्ठ (एसएमसी) से सम्बद्ध उपनिरीक्षक जे एम पठान ने कथित तौर पर शराब की तस्करी के लिए इस्तेमाल की जा रही एक एसयूवी को रोकने की कोशिश की.

15:40 PM

पीएम मोदी ने दी छठ की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को छठ महापर्व की शुरुआत पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और इसके सफलतापूर्वक संपन्न होने की कामना की. उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘महापर्व छठ में आज नहाय-खाय के पवित्र अवसर पर सभी देशवासियों को मेरी शुभकामनाएं. विशेष रूप से सभी व्रतियों को मेरा अभिनंदन. छठी मइया की कृपा से आप सबका अनुष्ठान सफलतापूर्वक संपन्न हो, यही कामना है.’’ नहाय-खाय से ही छठ पूजा की शुरुआत होती है. इस दिन छठ व्रती किसी पवित्र नदी या तालाब में स्नान करते हैं और प्रसाद के रूप में चावल के साथ चने और लौकी की सब्जी भोजन के तौर पर ग्रहण करते हैं. अगले दिन खरना पूजा होती है और फिर उसके अगले दिन अस्त होते सूर्य को तथा अगली सुबह उगते सूरज को अर्घ्य दिया जाता है.

14:22 PM

अब दिल्ली में बढ़ी चुनावी हलचल, आज शाम अमित शाह-जेपी नड्डा लेंगे बड़ी बैठक

बीजेपी मुख्यालय में आज बड़ी बैठक होगी. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह बैठक लेंगे. बैठक में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, मनसुख मंडाविया, हरदीप सिंह पुरी, हर्ष मल्होत्रा समेत कई मंत्री मौजूद रहेंगे. सूत्रों के अनुसार, दिल्ली चुनाव की तैयारियों पर चर्चा संभव है. बताया जा रहा है कि बैठक 4.30 बजे के आसपास शुरू होगी.

14:01 PM

छठ पर दिल्ली में छुट्टी घोषित

दिल्ली सरकार ने 7 नवंबर को छठ पर छुट्टी की घोषणा की है. सीएम आतिशी ने कहा, 'मुझे खुशी है 10 साल में आप की सरकार दिल्ली में बनी है, छठ महापर्व को दिल्ली में धूमधाम से मनाया जाता है. ताकि पूर्वांचल भाई बहन को दिल्ली छोड़ना ना पड़े. इस साल भी छठ महापर्व का आयोजन हो रहा है, 7 तारीख को दिल्ली सरकार ने अवकाश की घोषणा की है. 1 हजार से ज्यादा घाट बनाए जा रहे है. पिछले 10 साल में इसकी शुरुआत हुई है. पहले 60 छठ घाट होते थे. अब 1 हजार घाट दिल्ली सरकार द्वारा बनाए जा रहे है। दिल्ली सरकार के आयोजन की वजह से छठ का त्यौहार सभी का त्योहार है.'

13:51 PM

भगवंत मान ने की कनाडा मंदिर पर हमला की निंदा:

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को कनाडा के ब्रैम्पटन में एक हिंदू मंदिर पर हमले की निंदा की और केंद्र से भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए इस मुद्दे को कनाडा सरकार के समक्ष उठाने का आग्रह किय.। रविवार को ब्रैम्पटन में एक हिंदू मंदिर में खालिस्तानी झंडे लेकर आए प्रदर्शनकारियों की लोगों से झड़प हो गई थी. मान ने बठिंडा में संवाददाताओं से कहा,'मैं इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं। मैं भारत सरकार से भी मांग करता हूं कि वह इस मुद्दे पर कनाडा सरकार से बात करे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.'

13:25 PM

कमला हैरिस की जीत के लिए तमिलनाडु में विशेष पूजा

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के पैतृक गांव तमिलनाडु के तिरुवनंतपुरम जिले के थुलसेंद्रपुरम में 'श्री धर्मस्थ मंदिर' में विशेष पूजा का आयोजन किया गया, ताकि उनको राष्ट्रपति चुनाव में जीत मिले. थुलसेंद्रपुरम में 'श्री धर्मसस्थ मंदिर' कमला हैरिस की मां श्यामला गोपालन का पैतृक मंदिर है. कमला हैरिस के दादा पीसी. गोपालन ने परिवार के पैतृक मंदिर के जीर्णोद्धार में अहम भूमिका निभाई थी और परिवार अपने पारिवारिक देवता को समर्पित पूजा में हिस्सा लेने के लिए नियमित रूप से आता है. मंदिर के बोर्ड पर दिखाया गया है कि कमला ने मंदिर को 5,000 रुपए का दान दिया, जो उनकी मौसी सरला गोपालन ने उनकी ओर से किया.

12:48 PM

MP थाने में मंदिर निर्माण पर रोक लगाई 

मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने राज्य के विभिन्न थानों के परिसरों में मंदिरों के निर्माण पर सोमवार को रोक लगा दी और सरकार को नोटिस जारी किया. इस मामले में याचिकाकर्ता का प्रतिनिधित्व कर रहे एक वकील ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मुख्य न्यायाधीश एसके कैत और न्यायमूर्ति विवेक जैन की खंडपीठ ने मध्यप्रदेश के थानों के परिसरों में मंदिरों के निर्माण को चुनौती देने वाली याचिका पर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और अन्य को नोटिस भी जारी किये. 

12:40 PM

झारखंड में योगी:

झारखंड के कोडरमा में भाजपा की रैली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि झामुमो के नेतृत्व वाला गठबंधन और उसके मंत्री आलमगीर आलम ने झारखंड के लोगों को लूटा है. कांग्रेस को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लंबे समय तक देश पर शासन किया, लेकिन गरीबों के लिए कोई योजना लागू नहीं की. आने वाले विधानसभा चुनाव में उन्होंने भाजपा को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि झारखंड में माफिया के सफाये के लिए भाजपा को सत्ता में लाएं.

12:39 PM

हनुमान मंदिर पहुंचे राहुल:

लोकसभा में विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नगर निगम द्वारा कराये गये सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन किया. राहुल ने सबसे पहले जिले की सीमा चुरुवा पर स्थित मंदिर में पहुंचकर हनुमान जी की पूजा की. उसके बाद उन्होंने वहां मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

12:32 PM

बाबा सिद्दीकी मर्डर: पुलिस को मिला 5वां हथियार

बाबा सिद्दीकी हत्या मामला: NCP नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने पुणे से एक और पिस्टल बरामद की है. यह पिस्टल रुपेश मोहोल के घर से बरामद की गई है. पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड में यह पांचवे हथियार की बरामदगी है. क्राइम ब्रांच के मुताबिक इस मामले में उन्हें अब भी एक हथियार और तीन जिन्दा कारतूस की तलाश है. क्राइम ब्रांच का मानना है कि इस मामले में करीब 6 हथियार मुंबई लाये गए थे. मुंबई क्राइम ब्रांच की 5 टीमें अभी भी बाबा सिद्धीकी हत्याकांड मामले में अन्य राज्यों में हैं, ये टीमें हरियाणा और राजस्थान में इस वक़्त आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं. जबकि हत्याकांड में मास्टरमाइंड जीशान की तलाश में हरियाणा में टीमें लगाई गई हैं.

11:52 AM

यूपी के मदरसा एक्ट को SC की हरी झंडी

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अध्‍यक्षता वाली बेंच ने यूपी मदरसा एक्ट की वैधता बरकरार रखी. इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को खारिज किया. मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि उच्च न्यायालय ने यह कहकर गलती की है कि यदि कानून धर्मनिरपेक्षता का उल्लंघन करता है तो उसे निरस्त किया जाना चाहिए. सीजेआई ने कहा कि केवल यह तथ्य कि किसी कानून में किसी प्रकार का धार्मिक प्रशिक्षण या निर्देश शामिल है, उसे असंवैधानिक नहीं बनाता है.

11:42 AM

अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नगर निगम द्वारा कराये गये सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन किया. राहुल चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर उतरे और सड़क मार्ग से अपने निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली के लिए रवाना हो गए. अपने इस दौरे पर वह जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में भाग लेंगे. साथ ही कई अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे.

11:41 AM

दिल्ली दंगा मामला: खालिद सैफी की याचिका खारिज की

दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को ‘यूनाइटेड अगेंस्ट हेट’ के संस्थापक खालिद सैफी की याचिका खारिज कर दी. उसने फरवरी 2020 में शहर के कुछ हिस्सों में हुए सांप्रदायिक दंगों से संबंधित एक मामले में अपने खिलाफ हत्या के प्रयास का आरोप लगाए जाने के खिलाफ याचिका दायर की थी.

11:12 AM

सुप्रीम कोर्ट LIVE: जस्टिस नागरत्ना ने फैसले में क्या कहा?

जस्टिस नागरत्ना ने अपने फैसले में कहा, 'केवल उदारीकरण और निजीकरण की ओर अर्थव्यवस्था के रुख के कारण यह नहीं कहा जा सकता कि पिछले वर्षों के न्यायाधीशों ने लोगों के साथ अन्याय किया है.' जस्टिस नागरत्ना ने कहा, 'मैं कहती हूं भारत के सर्वोच्च न्यायालय की संस्था उन न्यायाधीशों से बड़ी है जो केवल इसके इतिहास का हिस्सा हैं.'

11:07 AM

किसी की सभी संपत्तियों को समुदाय का भौतिक संसधान नहीं माना जा सकता: सुप्रीम कोर्ट

सीजेआई चंद्रचूड़ (फैसला सुनाते हुए): क्या 39बी में इस्तेमाल किए गए समुदाय के भौतिक संसाधन में निजी स्वामित्व वाले संसाधन शामिल हैं? सैद्धांतिक रूप से इसका उत्तर हां है, इस वाक्यांश में निजी स्वामित्व वाले संसाधन शामिल हो सकते हैं. हालांकि यह न्यायालय रंगनाथ रेड्डी में न्यायमूर्ति अय्यर के अल्पमत के दृष्टिकोण से सहमत नहीं है. हम मानते हैं कि किसी व्यक्ति के स्वामित्व वाले प्रत्येक संसाधन को केवल इसलिए समुदाय का भौतिक संसाधन नहीं माना जा सकता है क्योंकि वह भौतिक आवश्यकताओं की योग्यता को पूरा करता है. 39बी के अंतर्गत आने वाले संसाधन के बारे में जांच विवाद विशेष होनी चाहिए और संसाधन की प्रकृति, विशेषताओं, समुदाय की भलाई पर संसाधन के प्रभाव, संसाधन की कमी और ऐसे संसाधन के निजी खिलाड़ियों के हाथों में केंद्रित होने के परिणामों जैसे कारकों की एक गैर-संपूर्ण सूची के अधीन होनी चाहिए, इस न्यायालय द्वारा विकसित सार्वजनिक ट्रस्ट सिद्धांत भी उन संसाधनों की पहचान करने में मदद कर सकता है जो समुदाय के भौतिक संसाधन के दायरे में आते हैं.

10:54 AM

Supreme Court Live: सारी निजी संपत्तियां नहीं ले सकती सरकार

सीजेआई: यह मानने में अंतर है कि निजी संपत्ति समुदाय के भौतिक संसाधनों की संपत्ति का हिस्सा हो सकती है और यह पूरी तरह से समुदाय की संपत्ति का हिस्सा है. प्रावधान से संकेत मिलता है कि सभी निजी स्वामित्व वाली संपत्तियां इसके दायरे में नहीं आती हैं. सभी निजी संपत्ति समुदाय के भौतिक संसाधनों के वाक्यांश के अंतर्गत नहीं आती है.

10:52 AM

Supreme Court Live: सीजेआई ने फैसले में क्या कहा?

सीजेआई: केशवानंद भारती और वामन राव के मामले में कहा गया कि असंशोधित 31सी का पहला भाग संवैधानिक था. वामन राव और मिनर्वा मिल्स के मामले में दोनों संविधान पीठों ने टिप्पणी की कि असंशोधित 31सी का पहला भाग संवैधानिक था. इस प्रकार हम निष्कर्ष निकालते हैं कि असंशोधित अनुच्छेद 31सी का पहला भाग अभी भी लागू है.

10:48 AM

Supreme Court Live: सीजेआई चंद्रचूड़ सुना रहे फैसला

सीजेआई ने कहा, 'व्यापक विधायी व्याख्या के संदर्भ की आवश्यकता नहीं है. संविधान के पाठ से यह स्पष्ट है कि 42वें संशोधन की धारा 4 को शामिल करने का संसद का इरादा विधायिका की शक्ति को शामिल करना था. संसद की स्पष्ट मंशा को देखते हुए यह देखा जा सकता है कि इस शब्द को निरस्त करने का कोई इरादा नहीं था. अनुच्छेद 31सी का असंशोधन पुनर्जीवित हो गया.'

10:48 AM

सुप्रीम कोर्ट का फैसला LIVE

सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ की अध्‍यक्षता वाली संविधान पीठ इस बात पर फैसला सुना रही है कि क्या संविधान के अनुच्छेद 39(बी) के तहत निजी संपत्तियों को 'समुदाय के भौतिक संसाधन' माना जा सकता है और परिणामस्वरूप, 'सामान्य भलाई' के लिए राज्य के अधिकारियों द्वारा इसे अपने अधीन लिया जा सकता है. सीजेआई ने कहा कि '3 फैसले हैं. एक मेरे द्वारा और 6 अन्य द्वारा. दूसरा न्यायमूर्ति नागरत्ना द्वारा, जो आंशिक रूप से सहमत हैं. न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया ने असहमति जताई है.

सीजेआई ने कहा, 'हम मानते हैं कि केशवंद भारती मामले में जिस सीमा तक अनुच्छेद 31 (सी) को बरकरार रखा गया है, वह लागू रहेगा और यह सर्वसम्मति से है. निरस्तीकरण को प्रभावी बनाना और अधिनियमित नहीं करना, विधायी मंशा के साथ सहसंबंधित नहीं होगा और मूल प्रावधान को छोटा कर देगा.

09:41 AM

सलमान खान को फिर धमकी

अभिनेता सलमान खान को मुंबई पुलिस की हेल्पलाइन पर एक और धमकी मिली. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, संदेश भेजने वाले ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई होने का दावा किया.

09:21 AM

संजय राउत के भाई के खिलाफ FIR

मुंबई पुलिस ने शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत के भाई एवं पार्टी विधायक सुनील राउत के खिलाफ प्रतिद्वंद्वी शिवसेना नेता सुवर्णा करंजे को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है. सुनील राउत और करंजे मुंबई की विक्रोली विधानसभा सीट पर एक दूसरे के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं.

08:31 AM

यूपी में डीजीपी की नियुक्ति का तरीका बदला

उत्तर प्रदेश: यूपी डीजीपी की नियुक्ति के लिए नई नियमावली को मंजूरी. डीजीपी की नियुक्ति कम से कम 2 साल के लिए की जाएगी. डीजीपी की नियुक्ति के लिए हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक मनोनयन समिति गठित की जाएगी. नई नियमावली के अनुसार, डीजीपी की नियुक्ति तभी की जाएगी, जब अधिकारी की सेवा में कम से कम 6 महीने का समय बचा हो.

08:25 AM

राहुल गांधी का रायबरेली दौरा

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली का दौरा करेंगे. वह जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक और अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए जा रहे हैं. अमेठी से कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी रायबरेली में ‘दिशा’ की बैठक में भाग लेने के साथ-साथ अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे. शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी नगर पालिका की ओर से डिग्री कॉलेज चौराहे के सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन करेंगे और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत बनाई गयी सड़कों का शिलान्यास करेंगे. उन्होंने कहा कि बैठक में एजेंडे के तहत जनहित के मुद्दे उठेंगे, जिसमें मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास समेत अन्य योजनाएं शामिल हैं.

08:08 AM

शारदा सिन्हा की हालत गंभीर, पीएम मोदी ने लिया हाल

मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा वेंटिलेटर पर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह फोन पर सिन्हा के बेटे अंशुमन से बात की और हालचाल लिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंशुमन ने एक बयान में कहा कि 'मां वेंटिलेटर पर हैं और अभी मैंने कन्सेंट साइन किया है. आप लोग प्रार्थना कीजिए. छठी मां कृपा करे.' सिन्हा को 27 अक्टूबर को एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था.

08:00 AM

पुरी के जगन्नाथ मंदिर की चारदीवारी में दरारें दिखीं

ओडिशा के पुरी स्थित 12वीं सदी के जगन्नाथ मंदिर की चारदीवारी में दरारें पाई गई हैं. प्राधिकारियों ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) से इसका वैज्ञानिक सर्वेक्षण कराने का सोमवार को आग्रह किया. एएसआई मंदिर का संरक्षक है. श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के मुख्य प्रशासक अरबिंद पाढी ने एएसआई को एक पत्र लिखकर कहा कि मंदिर परिसर के चारों ओर की दीवार पर दरारें देखी गई हैं. पाढी ने एएसआई से ‘मेघनाद पचेरी’ की तत्काल मरम्मत करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि एसजेटीए की सिविल निर्माण शाखा ने दीवार पर पानी के रिसाव को रोकने के लिए कदम उठाए हैं.

पाढी ने बताया कि आनंद बाजार की जल निकासी व्यवस्था में सुधार के लिए निविदा प्रक्रिया भी शुरू की गई है. आनंद बाजार मंदिर के अंदर एक स्थान है जहां लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं. मंदिर प्रशासन ने मरम्मत कार्य में एएसआई को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया है. (भाषा)

07:56 AM

Chhath Puja 2024 Live: 'नहाय खाय' के साथ छठ पूजा शुरू

दिल्ली: लोक आस्था का पर्व छठ आज से शुरू हो रहा है. छठ पूजा पर्व के प्रथम दिन 'नहाय खाय' के अवसर पर श्रद्धालु कालिंदी कुंज छठ घाट पर अनुष्ठान के लिए जमा हुए.

07:56 AM

कनाडा: मंदिर के बाहर प्रदर्शन

3 नवंबर को खालिस्तानी हमले के बाद 4 नवंबर की शाम को कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के बाहर भारी भीड़ एकत्रित हुई और मंदिर और समुदाय के साथ एकजुटता दिखाई. एकजुटता रैली के आयोजकों ने कनाडाई राजनेताओं और कानून प्रवर्तन एजेंसियों पर खालिस्तानियों को और समर्थन न देने का दबाव डाला.

07:53 AM

PM मोदी की सुरक्षा के चलते लेट हुआ हेमंत सोरेन का हेलीकॉप्टर, भड़की झामुमो

झारखंड में सत्तारूढ़ झामुमो ने आगामी विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारकों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से हस्तक्षेप की मांग की. पार्टी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हेलीकॉप्टर को डेढ़ घंटे तक उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी गई. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने राष्ट्रपति मुर्मू को एक पत्र लिखकर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की गढ़वा और चाईबासा दौरे के कारण ‘नो-फ्लाई जोन’ निर्धारित किया गया.

झामुमो प्रवक्ता प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने पत्र में कहा, 'हमारे स्टार प्रचारक हेमंत सोरेन अपराह्न 1:45 बजे पश्चिमी सिंहभूम के गुदड़ी में एक सभा करने के बाद अपराह्न 2:25 बजे सिमडेगा के बाजार टांड़ में एक चुनावी सभा को संबोधित करने वाले थे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए अपराह्न 2:40 बजे चाईबासा में रहना था. गुदरी और चाईबासा के बीच की दूरी 80 किलोमीटर है जबकि सिमडेगा की दूरी 90 किलोमीटर है. निर्वाचन आयोग ने सोरेन के दौरे को अपनी मंजूरी दी थी. लेकिन प्रधानमंत्री के सुरक्षा प्रोटोकॉल का हवाला देकर मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर को डेढ़ घंटे तक रोके रखा गया.'

07:14 AM

US Elections 2024 Live: कमला हैरिस के लिए भारत में पूजा

तमिलनाडु: अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस की जीत के लिए उनके पैतृक गांव थुलसेंद्रपुरम में प्रार्थना की गई. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 5 नवंबर को होने वाले हैं, जिसमें हैरिस का मुकाबला पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से होगा.

06:41 AM

सीरिया में इजरायली सेना का ऑपरेशन

इजरायल के सशस्त्र बलों (IDF) ने हवाई अभियान चलाया और सीरिया में हिजबुल्लाह के खुफिया मुख्यालय से संबंधित आतंकी ठिकानों पर हमला किया. हाल के हफ्तों में, IDF ने हिजबुल्लाह के खुफिया मुख्यालय को काफी हद तक कमजोर कर दिया है, लेबनान में सैन्य खुफिया संपत्तियों को नष्ट कर दिया है और संगठन की खुफिया जानकारी जुटाने की क्षमताओं को नुकसान पहुंचाया है.

06:37 AM

पाकिस्तान नेवी ने 350 किलोमीटर तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल का टेस्ट किया

पाकिस्तान की नौसेना ने युद्धपोत से 350 किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली एक स्वदेशी बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. नौसेना के अनुसार, यह मिसाइल एक उन्नत नेविगेशन प्रणाली से सुसज्जित है, जिसमें दिशा और गति बदलने की विशेषताएं हैं. राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने नौसेना और वैज्ञानिकों को बधाई दी. (भाषा)

06:03 AM

Breaking News Today Live: दिल्ली के सिविल लाइंस में एक सड़क दुर्घटना में तीन महिलाएं घायल

उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में एक कार के डिवाइडर से टकरा जाने से उक्त वाहन में सवार तीन महिलाएं घायल हो गईं. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी रविवार सुबह मिली. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस को घटनास्थल पर एक जलती हुई कार मिली और बताया गया कि घायलों को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया है. उन्होंने बताया कि चिकित्सा केंद्र में पुलिस टीम को पता चला कि इस दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से भाग गया तथा तीन महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारी ने बताया कि इस घटना के संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है तथा दो महिलाओं को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. पुलिस ने बताया कि तीनों महिलाएं 20-23 साल की आयु की हैं और तीनों दोस्त हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news