PM नरेंद्र मोदी से मिले मुख्यमंत्री कमलनाथ, मध्य प्रदेश से जुड़े मुद्दों पर की चर्चा
Advertisement
trendingNow1536727

PM नरेंद्र मोदी से मिले मुख्यमंत्री कमलनाथ, मध्य प्रदेश से जुड़े मुद्दों पर की चर्चा

मध्य प्रदेश सरकार के बयान के अनुसार प्रधानमंत्री निवास पर दोनों नेताओं की यह बैठक करीब आधे घंटे तक चली. इस दौरान कमलनाथ ने मोदी को दूसरे कार्यकाल के लिये पदभार संभालने पर शुभकामना दी.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बाद में टि्वटर पर दोनों नेताओं की तस्वीर पोस्ट की.( फोटो साभार-टि्वटर)

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बृहस्पतिवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और अपने राज्य से जुड़े मुद्दों पर उनके साथ चर्चा की.

मध्य प्रदेश सरकार के बयान के अनुसार प्रधानमंत्री निवास पर दोनों नेताओं की यह बैठक करीब आधे घंटे तक चली. इस दौरान कमलनाथ ने मोदी को दूसरे कार्यकाल के लिये पदभार संभालने पर शुभकामना दी.

बयान के मुताबिक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने प्रधानमंत्री के साथ मंजूरी के लिए केंद्र सरकार के पास लंबित विभिन्न मुद्दों और राज्य सरकार को धन जारी करने के बारे में विस्तार से चर्चा की. बयान के अनुसार उन्होंने मोदी से इस मामले में दखल देकर लंबित मुद्दों का निराकरण कराने एवं यथाशीघ्र रकम जारी करवाने की अपील की.

बयान के मुताबिक मोदी ने कमलनाथ को आश्वासन दिया कि वह विभिन्न संबंधित मंत्रालयों को यथाशीघ्र लंबित मुद्दों का निराकरण करने और रकम जारी करने का निर्देश देंगे. उन्होंने उन्हें भविष्य में भी हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बाद में टि्वटर पर दोनों नेताओं की तस्वीर पोस्ट की. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने दिसंबर 2018 में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news