लद्दाख की भीषण ठंड से कंपकपाई जिनपिंग की सेना, LAC से हटाए 10 हजार सैनिक
Advertisement
trendingNow1825994

लद्दाख की भीषण ठंड से कंपकपाई जिनपिंग की सेना, LAC से हटाए 10 हजार सैनिक

चीन ने पूर्वी लद्दाख में LAC से अपने 10 हजार जवानों को हटा लिए हैं. भारतीय सीमा के पास 200 किलोमीटर के दायरे से चीनी सैनिक हट गए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लद्दाख में तापमान शून्य से नीचे जा चुका है जिसके चलते चीन ने अपने सैनिकों को LAC से हटाने का फैसला लिया है. 

फाइल फोटो

लेह/नई दिल्ली: लद्दाख में पिछले साल की गर्मियों से भारत और चीन की सेना आमने सामने है. गलवान की झड़प हुई और हालात कई बार हाथ से बाहर जाते दिखे. दोनों ही देशों की तरफ से भारी हथियारों की तैनाती की गई, तो फाइटर जेट और टैंक भी तैनात किए गए. लेकिन अब सूत्रों से खबर आ रही है कि लद्दाख में भीषण ठंड से चीनी सेना की हेकड़ी निकल चुकी है और वो लगातार पीछे हट रही है. वहीं, भारतीय जवानों ने मजबूती से मोर्चा संभाला हुआ है.

  1. एलएसी से पीछे हट रही चीनी सेना
  2. भारतीय सैनिक फ्रंट पर डटे
  3. वेट एंड वॉच की मुद्रा में भारत

अग्रिम मोर्चे पर डटी हैं दोनों देशों की सेनाएं : सूत्र

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एलएसी की पिछली पंक्ति से चीनी सेना लगातार खिसकती जा रही है. उसकी संख्या फ्रंट पर भले ही पहले जैसी बनी हुई है, लेकिन कुछ ही समय के भीतर 10 हजार चीनी सैनिक एलएएसी से हट चुके हैं. हालात यहां तक खराब हैं कि अगर भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच एलएसी के फ्रंट पर कोई हिंसक झड़प होती है, तो चीनी सेना को पीछे से कोई मदद नहीं मिल पाएगी. 

चीनी सेना पस्त, भारतीय सेना मस्त

चीनी सेना की बुरी हालत की वजह है मौसम. एक तरफ भारतीय सेना को दुनिया के सबसे ऊंचे समर क्षेत्र सियाचिन में न सिर्फ युद्ध लड़ने का अनुभव है, बल्कि वहां सेना हमेशा तैनात रहती है. इसलिए -30 और -040 डिग्री सेल्सियस तापमान में भी डटी हुई है. वहीं चीनी सैनिक ऐसे हालात के सामने टिक नहीं पा रहे और फ्रंट पर मौजूद सैनिकों के अलावा पिछली पंक्ति में मौजूद सैनिकों को ल्हासा की तरफ भेजा गया है. ताकि चीनी सैनिक को हिमालय की वादियां और बर्फीले तूफान निगल न जाएं.

'वेट एंड वॉच' की मुद्रा में भारत

भारतीय सेना न सिर्फ एलएसी पर डटी हुई है, बल्कि वो मजबूत पोजीशन में भी है. हालांकि चीनी सैनिक भले ही पीछे हट रहे हैं, लेकिन भारतीय सेना अपनी ताकत में  किसी तरह की कमी नहीं कर रही. सूत्रों की मानें तो भारत गर्मियों तक इंतजार करेगा. ऐसी स्थिति में अगर बातचीत सफल रहती है और चीन पीछे हटता है, तभी भारत अपनी सेना की संख्या में कटौती करेगा. वर्ना भारतीय सैनिक चीनियों की आंखों में आंखें डाले मोर्चे पर डटे रहेंगे.

LAC पहुंचे CDS Bipin Rawat, Indian Army की तैयारियों का लिया जायजा

LAC पर मौजूद हैं CDS Bipin Rawat

इस बीच, भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल विपिन रावत लद्दाख में मौजूद हैं. जनरल रावत ठंड के मौसम में आगे के स्थानों (फॉरवर्ड एरिया) पर तैनात सुरक्षा बलों की जमीनी जरूरतों का आकलन और समीक्षा करने के लिए पूर्वी लद्दाख के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news