वायुसेना प्रमुख ने खोली चीन की एक और पोल, नए खतरे की बात कही
Advertisement
trendingNow11107704

वायुसेना प्रमुख ने खोली चीन की एक और पोल, नए खतरे की बात कही

वायुसेना प्रमुख वी आर चौधरी (Air Chief VR Choudhary) ने चीन (China) के इनएक्टिव सैटेलाइट को दूसरे ऑर्बिट (Inactive Satellite to Another Orbit) में ले जाने के काम को खतरा (Danger) बताया है.

वायुसेना प्रमुख ने खोली चीन की एक और पोल, नए खतरे की बात कही

नई दिल्ली: वायुसेना प्रमुख वी आर चौधरी (Air Chief VR Choudhary) ने बृहस्पतिवार को कहा कि चीन (China) द्वारा अपने निष्क्रिय उपग्रह (Inactive Satellite) को दूसरी कक्षा (Orbit) में ले जाने के कार्य ने अंतरिक्ष (Space) के हथियारों से लैस (Armed with Weapons) होने का एक नया खतरा (New Threat) पैदा कर दिया है. उन्होंने कहा कि सेना के तीनों अंगों- वायुसेना (Air Force), थल सेना (Army) या नौसेना (Navy) में से कोई भी एक बल सिर्फ अपने बूते युद्ध नहीं जीत सकता है और यह भविष्य के लिए भी अच्छा है. 

  1. वायुसेना प्रमुख ने खोले चीन के राज
  2. कही बड़े खतरे की बात
  3. चीन के इनएक्टिव सैटेलाइट को दूसरे ऑर्बिट पर ले जाने को बताया खतरा

वायु सेना प्रमुख ने क्या कहा?

पिछले महीने चीन के शिजियान-21 उपग्रह (Shijian-21 Satellite) ने एक निष्क्रिय चीनी उपग्रह (Inactive Chinese Satellite) को उसकी जगह से स्थानांतरित (Move) कर दिया जिससे उसकी भूस्थैतिक कक्षा (Geostationary Orbit) बदल गई. किसी सैटेलाइट की ऑर्बिट्स को भौतिक रूप से (Physically) बदलने की यह क्षमता पहले केवल अमेरिका (America) ने प्रदर्शित की थी. वायु सेना प्रमुख (Air Force Chief) ने कहा, ‘अपने निष्क्रिय उपग्रहों (Inactive Satellites) में से एक को अन्य ऑर्बिट में ले जाने का चीन का हालिया कार्य अंतरिक्ष (Space) को हथियारों से लैस करने की दौड़ में नए खतरे ला रहा है. यह ऐसा क्षेत्र है जिसे अब तक अपेक्षाकृत सुरक्षित (Relatively Safe) माना जाता रहा है.’

ये भी पढें: देश की राजधानी दिल्ली में अपराध के मामले बढ़ने से बढ़ी चिंता, जानें पूरा आंकड़ा

भारतीय वायुसेना के प्रशिक्षण पर कही ये बात

उन्होंने आगे कहा, ‘हम जिस दायरे को देख रहे हैं वो घातक से गैर-घातक और छोटे ड्रोन (Small Drone) से लेकर हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइलों (Hypersonic Ballistic Missiles) तक फैला हुआ है. यह विशाल और निरंतर बदल रही स्थितियां भविष्य के सशस्त्र बलों (Armed Forces) के लिए महत्वपूर्ण चुनौतियां (Challenges) पेश करेंगी.’ वायुसेना प्रमुख ने कहा कि भारतीय वायुसेना के प्रशिक्षण (Indian Air Force Training) को आधुनिक, लचीला और अनुकूल (Modern, Flexible and Friendly) बनाने की जरूरत है जिसमें ‘एकजुटता’ (Solidarity) का संदेश भी हो. 

ये भी पढें: 'चौथे चरण से ही EVM को गाली देना शुरू कर दिया', PM मोदी ने विरोधियों के लिए खूब मजे

'प्रशिक्षित वायु सैनिक, वायुसेना की शक्ति बढ़ाने का काम करेंगे'

उन्होंने कहा कि तकनीकी रूप से (Technically) मजबूत अच्छी तरह से प्रशिक्षित (Trained) वायु सैनिक, वायुसेना की शक्ति (Power of the Air Force) बढ़ाने का काम करेंगे. वायुसेना प्रमुख ने कहा, ‘कोई भी एक सेना सिर्फ अपने बूते युद्ध (War) नहीं जीत सकती है और यह भविष्य के लिए भी अच्छा है. यह मुझे कमान और नियंत्रण की अगली चुनौती तक ले जाता है.’

(इनपुट - भाषा)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news