Trending Photos
नई दिल्ली: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के एक कॉन्स्टेबल ने अपनी सूझ-बूझ से दिल्ली में मेट्रो स्टेशन (Metro Station) पर बेहोश होकर गिरे एक यात्री का जान बचाई. घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि शख्स अचानक कांपने लगा और फिर जमीन पर गिर गया. इसके बाद मौके पर मौजूद विकास नाम के कॉन्स्टेबल ने सीपीआर (CPR) देकर जान बचाई.
सीआईएसएफ (CISF) की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि गिरने से व्यक्ति के चेहरे और मुंह में चोट आई है, हालांकि अब वह पूरी तरह ठीक है और होश में आने के बाद जवानों का आभार जताया.
सीआईएसएफ ने बताया, 'कॉन्स्टेबल विकास ने जब देखा कि यह यात्री बेहोश हो गया और मुंह के बल गिरने के कारण ठीक से सांस भी नहीं ले पा रहा तो उसने देर किए बगैर इस यात्री को कृत्रिम तरीके से सांस (CPR) देनी शुरू कर दी और शख्स को होश आ गया.'
VIDEO: रोड एक्सीडेंट में घायल हुआ हाथी का बच्चा, शख्स ने ऐसे बचाई जान
लाइव टीवी
बेहोश हुए यात्री की पहचान दिल्ली के जनकपुरी के रहने वाले सत्यनारायण के रूप में हुई है. घटना के बाद शख्स को अतिरिक्त चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई गई और दिल्ली मेट्रो रेल पुलिस व एंबुलेस भी बुलाई गई, लेकिन इस व्यक्ति ने अस्पताल जाने से इनकार कर दिया.
देखें वीडियो- दिल्ली स्थित #डाबरी_मोड़ मेट्रो स्टेशन पर अचानक बेहोश हुए एक यात्री की @CISFHQrs जवानों ने #सीपीआर देकर बचाई जान, होश आने पर यात्री ने जवानों का जताया आभार।@OfficialDMRC#CISF #DelhiMetro pic.twitter.com/w1TO6PKO3T
— PIB In Bihar Mask yourself (@PIB_Patna) January 18, 2021
कार्डियोपलमोनरी रिससिटेशन (Cardiopulmonary Resuscitation) यानी सीपीआर (CPR) एक आपातकाली स्थिति में प्रयोग होने वाली प्रक्रिया है, जो किसी व्यक्ति के सांस रुक जाने की स्थिति में इस्तेमाल की जाती है. इसमें बेहोश व्यक्ति को कृत्रिम रूप से सांसें दी जाती हैं, जिससे फेफड़ों को ऑक्सीजन मिलती है. इस प्रक्रिया में सांस वापस आने तक या दिल की धड़कन सामान्य होने तक छाती को दबाया जाता है, जिससे शरीर में पहले से मौजूद ऑक्सीजन वाला खून संचारित होता रहता है.