मेट्रो स्टेशन पर ग्रिल में फंसी मासूम को CISF के जवान ने बचाया, वीडियो हुआ वायरल
Advertisement
trendingNow11111051

मेट्रो स्टेशन पर ग्रिल में फंसी मासूम को CISF के जवान ने बचाया, वीडियो हुआ वायरल

8 Year Old Girl Trapped In Grill At Metro Station: खबर मिलते ही सीआईएसएफ का जवान मौके पर पहुंचा और बच्ची को ग्रिल से निकालने का काम शुरू किया.

मासूम को किया गया रेस्क्यू.

नई दिल्ली: देश की राजधानी में मेट्रो स्टेशन (Metro Station) पर ग्रिल में फंसी मासूम बच्ची को CISF स्टाफ ने रेस्क्यू कर लिया है. वो जमीन से करीब 25 फीट ऊपर ग्रिल में फंस गई थी. मासूम को बचाने वाले सीआईएसएफ जवान की हर तरफ तारीफ हो रही है.

  1. निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन पर ग्रिल में फंसी बच्ची
  2. खेलते-खेलते ग्रिल तक पहुंच गई थी बच्ची
  3. लोगों ने आवाज सुनकर सीआईएसएफ को दी खबर

जमीन से 25 फीट ऊपर फंसी बच्ची

बता दें कि ये घटना दिल्ली (Delhi) के निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन की है. 27 फरवरी को शाम 6 बजे CISF की QRT को जानकारी मिली कि 8 साल की मासूम बच्ची खेलते-खेलते जमीन से करीब 25 फीट ऊपर ग्रिल तक पहुंच गई और उसमें फंस गई.

ये भी पढ़ें- मुस्लिमों पर विवादित बयान के लिए EC ने BJP विधायक पर लगाया बैन, नहीं कर पाएंगे प्रचार

सीआईएसएफ जवान ने मासूम को किया रेस्क्यू

फिर आनन-फानन में CISF की QRT में तैनात नायक ने ग्रिल तक पहुंचकर बच्ची को रेस्क्यू किया. बताया जा रहा है कि बच्ची इसी मेट्रो स्टेशन के नीचे रहती है और खेलते-खेलते ऊपर तक पहुंच गई. जब बच्ची की आवाज लोगों ने सुनी तो उसको रेस्क्यू किया गया.

Trending news