UP: निकाह के वक्त भूलकर भी ना करें ये काम, वरना मौलवी साहब हो जाएंगे नाराज; जारी हुआ फरमान
Advertisement
trendingNow1874470

UP: निकाह के वक्त भूलकर भी ना करें ये काम, वरना मौलवी साहब हो जाएंगे नाराज; जारी हुआ फरमान

यूपी के देवबंद से मौलवियों ने देशव्यापी अभियान छेड़ दिया है. इसके तहत अब दहेज मांगने, तेज आवाज में म्यूजिक बजाने पर मौलवी निकाह नहीं पड़ेंगे. इस घोषणा के बाद कई शहरों में बैठकों को दौर शुरू हो गया है और वहां के मौलवी इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं.

फाइल फोटो.

सहारनपुर: इस्लामिक मदरसा दारुल उलूम देवबंद (Darul Uloom Deoband) में मौलवियों (Clerics) ने शादी समारोहों के दौरान तेज म्यूजिक बजाने और पटाखों के इस्तेमाल के खिलाफ देशव्यापी अभियान छेड़ दिया है. उन्होंने कहा है कि वे ऐसे समारोहों में निकाह (Marriage) सम्पन्न नहीं कराएंगे. 

दहेज की मांग होने पर नहीं कराएंगे शादी

देवबंद के जाने-माने मौलवी कारी इशाक गोरा ने रविवार को कहा, 'हर जगह के मौलवियों से यह कहा जा रहा है कि वे ऐसी शादियों में 'निकाह' न पढ़ाएं. हम दहेज के भी खिलाफ हैं और मौलवी ऐसी शादियां नहीं कराएंगे जहां दहेज की मांग की जाती हो.' इस घोषणा के बाद मुजफ्फरनगर में मौलवियों की बैठक हुई, जिसमें सभी ने इस फैसले का स्वागत किया और ऐसी शादियों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया.

ये भी पढ़ें:- एक लड़की के घर बारात लेकर पहुंचे 6 दूल्हे, नजारा देख बारी-बारी पहुंचे थाने

दूल्हें को नाचता देख मौलवी साहब हुए नाराज

दरअसल, कुछ दिनों पहले शामली जिले में एक शादी समारोह में डीजे की धुन पर दूल्हा कार पर चढ़कर नाच रहा था. बस फिर क्या था, मौलवी साहब नाराज हो गए और उन्होंने 'निकाह' पढ़ाने से इनकार कर दिया. इसके बाद दूल्हा और दुल्हन समेत दोनों पक्ष के लोग घबरा गए और निकाह पढ़ाने के लिए तुरंत दूसरे मौलवी को बुलाया गया और आनन-फानन में शादी की सारी रस्में पूरी की गईं.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news