Advance Ventilator for GB Pant Hospital ICU: दिल्ली सीएम ने कैबिनेट मीटिंग में 18 एडवांस वेंटिलेटर खरीदने की मंजूरी दे दी है. ये सभी वेंटिलेटर दिल्ली के सरकारी अस्पताल GB Pant के ICU विभाग में लगाए जाएंगे.
Trending Photos
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए 18 एडवांस वेंटिलेटर (Advance Ventilator) खरीदने को मंजूरी दे दी है. ये सभी जीबी पंत अस्पताल (GB Pant Hospital) के आईसीयू विभाग में लगाए जाएंगे.
राज्य स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कैबिनेट बैठक (Delhi Cabinet Meeting) में हुए इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में जीबी पंत अस्पताल में न्यूरो सर्जरी विभाग के आईसीयू के लिए 18 एडवांस वेंटिलेटर खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है. हमारे पास मौजूदा वेंटिलेटर से अतिरिक्त वेंटिलेटर होने से भविष्य में अधिक संख्या में मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें:- जब मीटिंग में किसानों ने लहराए 'जीतेंगे या मरेंगे' के बैनर, बाहर निकल गए तीनों मंत्री
गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में यहां 444 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मरीज मिले हैं. वहीं 823 मरीजों कोरोना को हराकर ठीक हो गए हैं, जबकि 10 कोरोना संक्रमितों की मौत की जानकारी सामने आई है. इन आंकड़ों को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने ज्यादा से ज्यादा सेम्पल कलेक्ट कर जांच करने के निर्देश दिए हैं.
LIVE TV