Trending Photos
कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के छोटे भाई असीम बनर्जी (Ashim Banerjee's Death) का आज (शनिवार को) निधन हो गया. उनकी मौत की वजह कोरोना वायरस (Coronavirus) बताई जा रही है. शनिवार सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली.
परिजनों ने बताया कि कालीघाट में ‘कालीदा’ के नाम से लोकप्रिय असीम बनर्जी ने एक प्राइवेट अस्पताल में सुबह करीब नौ बजकर 20 मिनट पर अंतिम सांस ली. हॉस्पिटल के एक अधिकारी ने बताया कि वह करीब एक महीने पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और तभी से अस्पताल में भर्ती थे.
सीएम ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम बनर्जी के निधन (Mamata Banerjee's Brother Death) के बाद उनके घर में गम का माहौल है. हॉस्पिटल से शव मिलने के बाद कोविड गाइडलाइंस (Covid Guidelines) के तहत उनका अंतिम संस्कार (Last Rites Of Ashim Banerjee) किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- एंबुलेंस वाले को भारी पड़ी अपनी मनमानी, हाथ जोड़कर लौटाने पड़े 17 हजार रुपये
बता दें कि कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के नए 3,26,098 मामले देशभर में सामने आए, जबकि 3,890 लोगों की वायरस की वजह से मौत हो गई. हालांकि 3,53,299 मरीज कोरोना से रिकवर भी हुए.
ये भी पढ़ें- तौकते तूफान और कोरोना संकट पर पीएम मोदी करेंगे हाई लेवल मीटिंग, जानें डिटेल्स
जान लें कि भारत में अब तक कोरोना के कुल 2,43,72,907 केस सामने आ चुके हैं और 2,66,207 मरीजों की इसकी वजह से मौत हो चुकी है. देश में इस वक्त कोरोना के 36,73,802 एक्टिव केस हैं. जबकि 18,04,57,579 लोगों को अभी तक कोरोना की वैक्सीन देशभर में लगाई जा चुकी है.
LIVE TV