दिल्ली में आज से फिर पड़ेगी सर्दी की मार, दिन भर बना रहेगा कोहरा
Advertisement
trendingNow1619868

दिल्ली में आज से फिर पड़ेगी सर्दी की मार, दिन भर बना रहेगा कोहरा

आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि शनिवार के मुकाबले एक डिग्री कम हुआ है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: दो दिनों की राहत के बाद दिल्ली-NCR (Delhi-NCR) वासियों को आज से फिर सर्दी (Fog) की मार झेलनी पड़ सकती है. आज दिनभर कोहरा बना रहेगा. आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि शनिवार के मुकाबले एक डिग्री कम हुआ है. शनिवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं अधिकतम तापमान 21 डिग्री तक जाने की सम्भावना है. सुबह साढ़े 6 बजे सफदरजंग में विजिबिलिटी 800 मीटर रही.  

मौसम विभाग के मुताबिक आज दिनभर हल्का कोहरा बना रहेगा. कोहरे के चलते दिल्ली आने वाली 29 ट्रनें देरी से चल रही हैं. साथ ही अगले 12 घंटों के दौरान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.   

ये भी पढ़ें: दिल्ली में खड़ा हुआ प्रदूषण पीने वाला पहला टॉवर, 2 घंटे में दिखा देता है 'चमत्कार'

देश के अन्य राज्यों की बात करें तो उत्तर प्रदेश (Utter Pradesh) और उत्तरी मध्य प्रदेश (Northern Madhya Pradesh) में आज घना कोहरा देखने को मिलेगा. वहीं पूर्वी राजस्थान (East Rajasthan), बिहार (Bihar), ओडिशा (Odisha), पश्चिम बंगाल (West Bengal), सिक्किम (Sikkim) समित उत्तर पूर्वी राज्यों में भी घना कोहरा बना रहेगा.

Trending news