Project Cheetah: चीतों के भारत आने पर कांग्रेस का बड़ा दावा, कहा- UPA सरकार में ही आने वाले थे
Advertisement
trendingNow11356778

Project Cheetah: चीतों के भारत आने पर कांग्रेस का बड़ा दावा, कहा- UPA सरकार में ही आने वाले थे

Jairam Naresh On Cheetah: प्रोजेक्ट चीता को लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. पूर्व केंद्रीय पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश ने एक पत्र जारी करते हुए दावा किया है कि इस प्रोजेक्ट को कांग्रेस सरकार में शुरू किया गया था.

Project Cheetah: चीतों के भारत आने पर कांग्रेस का बड़ा दावा, कहा- UPA सरकार में ही आने वाले थे

Congress on Project Cheetah: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपने जन्मदिन पर मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कुनो राष्ट्रीय उद्यान (Kuno National Park) में नामीबिया से लाए गए चीतों को छोड़ा. इसके अगले दिन यानी रविवार को कांग्रेस ने दावा किया कि इसकी प्रक्रिया उसकी सरकार ने शुरू की थी, लेकिन प्रधानमंत्री यह तथ्य नहीं बता रहे हैं. कांग्रेस ने कहा कि चीतों को लाने की प्रक्रिया यूपीए सरकार ने शुरू की थी. पूर्व केंद्रीय पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने अपनी बात साबित करने के लिए एक पत्र जारी किया.

'जारी किया पुराना पत्र'

उन्होंने पत्र जारी करते हुए कहा, 'यह वो पत्र है, जिसमें 2009 में प्रोजेक्ट चीता लॉन्च किए जाने की बात है. हमारे पीएम एक पैथोलॉजिकल झूठे हैं. मैं इस पत्र को कल जारी नहीं कर सका, क्योंकि भारत जोड़ो अभियान में व्यस्त था.' एमके रंजीत सिंह को 6 अक्टूबर 2009 को लिखा पत्र लिखा गया था, जिसमें कहा गया है, कृपया आगे बढ़ें और चीतों को लाने के लिए एक ऐसा विस्तृत रोडमैप तैयार करें, जिसमें विभिन्न संभावित स्थलों का विस्तृत विश्लेषण शामिल हो.'

पीएम मोदी पर साधा निशाना

कांग्रेस महासचिव और पार्टी के संचार प्रभारी जयराम रमेश ने एक ट्वीट में कहा, 'शनिवार को पीएम द्वारा किया गया 'तमाशा' अनुचित था और जाहिर तौर पर, ज्वलंत राष्ट्रीय मुद्दों से लोगों का ध्यान मोड़ने के लिए ऐसा किया गया.' जयराम रमेश ने आगे लिखा, 'चीता परियोजना के सिलसिले में मैंने 25.04.2010 को केपटाउन की यात्रा की थी. यह परियोजना कांग्रेस की थी. प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित तमाशा अनुचित था. यह सब राष्ट्रीय मुद्दों और भारत जोड़ो यात्रा से लोगों का ध्यान मोड़ने के लिए किया गया.'

कल पीएम मोदी ने छोड़े थे 8 चीते

उन्होंने आगे कहा, 'जब 2009-11 के दौरान बाघों को पहली बार पन्ना और सरिस्का में स्थानांतरित किया गया था, तो कयामत के कई नबी थे, जो गलत साबित हुए थे.' गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए चीतों को पिंजरों से मुक्त किया. उन्होंने देश में चीतों का विलुप्त होना घोषित किए जाने के सात दशक बाद फिर से लाने का श्रेय लिया.

(इनपुट- आईएएनएस)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news