कांग्रेस ने CRPF जवानों की शहादत पर जताया दुख, जवानों के शौर्य को किया सलाम
Advertisement

कांग्रेस ने CRPF जवानों की शहादत पर जताया दुख, जवानों के शौर्य को किया सलाम

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सरकार और खुफिया एजेंसियों को उचित कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसे हमलों पर अंकुश लगाया जा सके.

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर शोक जताया.

नई दिल्ली: कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में हुए आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के पांच जवानों की शहादत पर दुख जताते हुए गुरुवार को कहा कि सरकार और सुरक्षा एजेंसियों को भविष्य में ऐसे हमलों पर अंकुश लगाने के लिए उचित कार्रवाई करनी चाहिए।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, 'यह सुनकर दुख हुआ कि अनंतनाग में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के पांच बहादुर जवान शहीद हो गए और चार जवान घायल हो गए. जवानों के शौर्य को मेरा सलाम.' 

उन्होंने कहा, 'सरकार और खुफिया एजेंसियों को उचित कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसे हमलों पर अंकुश लगाया जा सके.' 

 

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार (12 जून) को हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए जबकि चार अन्य सुरक्षा कर्मी घायल हो गए थे. मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया गया. 

Trending news