कोरोना संकट: भारत को वेंटिलेटर दान करेगा अमेरिका, ट्रंप बोले- हम पीएम मोदी के साथ खड़े हैं
Advertisement
trendingNow1682018

कोरोना संकट: भारत को वेंटिलेटर दान करेगा अमेरिका, ट्रंप बोले- हम पीएम मोदी के साथ खड़े हैं

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा है कि मुझे ये कहते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि अमेरिका अपने दोस्त भारत को वेंटिलेटर दान करेगा. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा है कि मुझे ये कहते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि अमेरिका अपने दोस्त भारत को वेंटिलेटर दान करेगा. हम इस महामारी के दौरान भारत और पीएम मोदी के साथ खड़े हैं. हम टीके को विकसित करने पर भी सहयोग कर रहे हैं. मिलकर हम इस ना दिखने वाले दुश्मन को हरा देंगे. 

  1. कोरोना संकट में भारत की मदद को आगे आया अमेरिका
  2. भारत को वेंटिलेटर दान करेगा अमेरिका
  3. ट्रंप बोले- हम पीएम मोदी और भारत के साथ

ट्रंप ने ये भी कहा कि इस साल के अंत तक कोविड-19 का टीका विकसित होने की संभावना है. उन्होंने कहा, 'मैं कुछ ही समय पहले भारत से लौटा हूं और हम भारत के साथ मिल कर काम कर रहे हैं. अमेरिका में भारतीय बहुत बड़ी संख्या में हैं और आप जिन लोगों के बारे में बात कर रहे हैं उनमे से कई लोग टीका विकसित करने में जुटे हुए हैं. बेहतरीन वैज्ञानिक और अनुसंधानकर्ता.' ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना बहुत अच्छा मित्र बताया. 

ये भी पढ़ें- चीन को घेरने के लिए अमेरिका का ‘18-पॉइंट’ प्लान, भारत का मांगा साथ

इस बीच, समाचार एजेंसी एपी की खबर के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को उम्मीद जतायी कि इस साल के अंत तक या उससे कुछ समय बाद कोरोना वायरस का टीका बाजार में उपलब्ध हो सकता है. 

ट्रंप की ओर से वायरस के मामलों के लिए प्रशासन में नियुक्त किए गए एक पूर्व दवा कार्यकारी मोनसेप स्लोई ने कहा कि हमारा प्रयास वर्ष 2020 के अंत तक टीका तैयार करने का है. 

रोज गार्डन के एक कार्यक्रम में ट्रंप ने कहा कि वह राज्यों को आर्थिक गतिविधियों को दोबारा शुरू करने के साथ ही इसे आगे बढ़ते हुए देखना चाहते हैं. (इनपुट:भाषा) 

ये भी देखें-

 

Trending news