Trending Photos
अहमदाबाद: देश भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बीच IIM अहमदाबाद और IIT गांधीनगर (गुजरात) में कोरोना विस्फोट हुआ है. IIM अहमदाबादा में स्टूडेंट्स और प्रोफेसर मिलाकर 40 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं IIT गांधी नगर में 25 छात्र कोरोना संक्रमित निकले हैं.
अहमदाबाद नगर निगम के उप स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मेहुल आचार्य ने कहा, 'जांच के दौरान, जानकारी मिली थी कि IIM के 6 छात्र 12 मार्च को नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में मैच देखने गए थे. सबसे पहले इन छात्रों में से 5 छात्रों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी. बाद में ये संख्या बढ़ कर 23 हो गई.
लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए पुराने और नए कैंपस में छात्रों और प्रोफेसर का कोरोना टेस्ट कराया गया. इसके बाद 17 अन्य कोरोना पॉजिटिव मिले. इस तरह IIM में बीते एक सप्ताह के अंदर कोरोना संक्रमितों की संख्या 40 तक पहुंच गई. कहा जा रहा है कि छात्रों ने मामलों को छुपाया, इसकी वजह से कैंपस में तेजी से संक्रमण फैल गया.
आईआईटी गांधीनगर में भी संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. संस्थान के प्रवक्ता के मुताबिक, ‘पिछले कुछ दिनों में 25 स्टूटेंड्स संक्रमित पाए गए. उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है, मेडिकल टीम उनका ध्यान रख रही है. हालांकि अभी तक प्रोफेसर या कर्मचारी संक्रमित नहीं पाए गए हैं.’
Gujarat | 25 students of Indian Institute of Technology, Gandhinagar have tested positive for COVID19, say IIT officials
— ANI (@ANI) March 28, 2021
बता दें, देश में एक बार फिर कोरोना वायरस (Coronavirus) बुरी तरह पैर पसार रहा है. पिछले 24 घंटों में देश में 62,714 नए मामले दर्ज हुए हैं. इससे पहले पिछली साल 16 अक्टूबर को इतनी बड़ी संख्या में मामले दर्ज हुए थे. केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय की रविवार की रिपोर्ट के अनुसार अब देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 1,19,71,624 हो गई है. इससे पहले शनिवार को देश में 62,258 नए मामले दर्ज हुए थे. 16 मार्च को 24,492 मामले दर्ज होने के बाद से ही देश में नए मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. महज 8 दिन बाद 24 मार्च को ही नए मामलों की संख्या बढ़कर 47,262 हो गई थी.
VIDEO