Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के मामले देश में काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में बाहर से आने वाले हर शख्स का टेस्ट किया जा रहा है. लेकिन पंजाब के अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इटली से आई इंटरनेशनल चार्टर्ड फ्लाइट में 125 लोगों के संक्रमित मिलने की खबर से सभी चिंता में हैं. आपको बता दें कि फ्लाइट में कुल 179 यात्री सवार थे, उनमें से 125 के कोविड पॉजिटिव पाए जाने की खबर है. सभी को आइसोलेट कर दिया गया है. गौरतलब है कि पहले कहा जा रहा था कि ये फ्लाइट एयर इंडिया की है. लेकिन, एयर इंडिया ने खुद ट्वीट कर इस बात का खंडन करते हुए कहा है कि अभी रोम से एयर इंडिया की कोई फ्लाइट भारत नहीं आती.
Punjab | 125 passengers of an international chartered flight from Italy have tested positive for Covid-19 on arrival at Amritsar airport pic.twitter.com/YGBpArLC0T
— ANI (@ANI) January 6, 2022
इसके अलावा चंडीगढ़ के पीजीआई कैंपस में 197 स्टाफ और डॉक्टरों के कोरोना की चपेट में आने की खबर है. इनमें 88 डॉक्टर हैं, बाकी हेल्थ वर्कर शामिल हैं. आपको बता दें कि पिछले 3 दिनों में ही 147 के करीब डॉक्टर और हेल्थ वर्कर पॉजिटिव आ चुके हैं. इनमे से ज्यादातर लोगों के वैक्सीन की दोनों डोज लग चुके थी. लेकिन राहत की बात ये है कि सिर्फ 1 व्यक्ति में ही गंभीर लक्षण हैं. बाकी सभी में माइल्ड सिंप्टम्स देखने को मिले हैं. ये आंकड़ा 20 दिसंबर से 4 जनवरी तक का है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात बदमाश अनिल दुजाना, करोड़ों की प्रॉपर्टी भी जब्त
देश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 90,928 नए केस मिले हैं. इसके अलावा 325 लोगों की कोरोना से जान भी गई है. बुधवार के मुकाबले गुरुवार को कोरोना के 56.5 फीसदी अधिक केस मिले.
बीते दिन बुधवार को पंजाब कोरोना वायरस के चलते 4 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 1,811 नए मामले सामने आए थे. पंजाब में अब तक कोविड केसेस की संख्या 6,08,723 हो गई है. राज्य में COVID-19 पॉजिटिविटी रेट 6.49% से बढ़कर 7.95% हो गया है. वहीं राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 16,657 पार हो गया है.
यह भी पढ़ें: PM Modi की सुरक्षा चूक पर ADGP की चिट्ठी से बड़ा खुलासा, खुली पंजाब सरकार के दावों की पोल
आपको बता दें कि पंजाब में कोरोना मामलों के चलते सबसे खराब स्थिति पटियाला की है. पटियाला में बुधवार को 598 मामले सामने आए. मोहाली में 300, लुधियाना में 203 और जालंधर में 183 संक्रमण के केस मिले. राज्य में एक्टिव केस 4,434 हो गए हैं. चंडीगढ़ में एक्टिव केस 665 है, जबकि ठीक होने वालों की संख्या 64,748 है.
LIVE TV