दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने मंगलवार को ऑक्सीजन कम होने पर हंगामा कर रहे लोगों को समझाया. साथ ही उनके लिए ऑक्सीजन सिलेंडरों का इंतजाम भी करवा दिया.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस (Delhi Police) की भागदौड़ पहले से ज्यादा बढ़ गई है. उसे न केवल कानून-व्यवस्था की डयूटी पर नजर रखनी पड़ रही है बल्कि कोरोना मरीजों (Coronavirus) की सेवा में भी लगना पड़ रहा है.
ऐसी ही एक घटना में दिल्ली के एक डीसीपी और उनके स्टाफ ने कोरोना मरीजों के लिए अपनी पहल पर 15 ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Cylinder) पहुंचाए. जानकारी के मुताबिक दिल्ली के गुलाबी बाग के NKS अस्पताल को सरकार ने कोविड अस्पताल घोषित कर रखा है. वहां पर करीब 102 कोविड मरीज भर्ती हैं. शाम करीब साढ़े 4 बजे पुलिस (Delhi Police) को कॉल मिली कि अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने वाली है.
ये भी पढ़ें- अपनों ने छोड़ा तो बुजुर्ग ने छोड़ दी थी उम्मीद, फरिश्ता बन आई दिल्ली पुलिस ने बचाई जान
जब यह जानकारी मरीजों के परिजनों को लगी तो वे अस्पताल में हंगामा करने लगे. हंगामे की सूचना मिलने पर डीसीपी नॉर्थ एंटो अल्फांसो और थाने (Delhi Police) का स्टाफ अस्पताल पहुंचा और बातचीत कर सबको शांत करवाया. इसके बाद डीसीपी एंटो अल्फांसो ने अपने स्तर से मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडरों का इंतजाम करना शुरू किया.
उन्हें पता चला कि मायापुरी के एक प्लांट में ऑक्सीजन सिलेंडर मिलते हैं. इसके बाद वे अपने काफिले के साथ मायापुरी पहुंच गए. वहां पर उन्होंने फैक्ट्री मालिक से बात करके 15 सिलेंडरों का इंतजाम करवा दिया. इसके बाद अपनी अगुवाई में ग्रीन कॉरिडोर बनाकर वे 50 मिनट में ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर अस्पताल पहुंच गए. ऑक्सीजन सिलेंडर मिलते ही परिवार वालों ने राहत की सांस ली. वहीं दिल्ली पुलिस और डीसीपी एंटो अल्फांसो का भी बार-बार शुक्रिया कहा.
LIVE TV