Omicron से दिल्ली में हड़कंप, मिला दूसरा केस; जिम्बाब्वे से लौटा शख्स संक्रमित
Advertisement
trendingNow11045181

Omicron से दिल्ली में हड़कंप, मिला दूसरा केस; जिम्बाब्वे से लौटा शख्स संक्रमित

Omicron Coronavirus New Variant: देश में अब तक कोरोना वायरस के 32 केस मिल चुके हैं. विदेश से आने वाले लोगों के सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग की जा रही है. लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा जा रहा है.

प्रतीकात्मक फोटो | साभार- PTI

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वैरिएंट Omicron से दिल्ली (Delhi) में हड़कंप मच गया है. देश की राजधानी में Omicron का दूसरा केस मिला है. यहां जिम्बाब्वे से लौटा एक शख्स Omicron से संक्रमित पाया गया है. बता दें कि कोरोना वायरस के पहले वैरिएंट Omicron की पहचान सबसे पहले साउथ अफ्रीका में हुई थी. जिम्बाब्वे, साउथ अफ्रीका का पड़ोसी देश है, वहां भी Omicorn के कई केस मिल चुके हैं. दिल्ली में संक्रमित पाया गया ये शख्स साउथ अफ्रीका भी गया था.

  1. दिल्ली में Omicron का नया केस मिला
  2. मुंबई में लागू हुई धारा 144
  3. तीसरी लहर के जनवरी-फरवरी में पीक पर होने के आसार

देश में Omicron से दहशत!

देश में Omicron का संक्रमण धीरे-धीरे बढ़ रहा है. दिल्ली में एक नया केस मिला है. पिछले 24 घंटे में मुंबई में Omicron के सात नए केस मिले हैं तो वहीं गुजरात में Omicron के 2 नए केस सामने आए हैं. जिसके बाद देश में Omicron के कुल मरीजों की संख्या 32 हो गई है. 7 नए केस आने के बाद मुंबई में धारा 144 लागू कर दी गई है और रैलियों-जुलूस पर भी पाबंदी लगा दी गई है. इसके अलावा विदेशों से आने वाले नागरिकों की जीनोम सिक्वेंसिंग की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Omicron का खौफ: यहां रैली-जुलूस बैन, लगी धारा 144; नियम तोड़ने पर होगी कड़ी कार्रवाई

Omicron पर IIT कानपुर का दावा

Omicron पर आईआईटी कानपुर का दावा है कि जनवरी-फरवरी में कोरोना की तीसरी लहर पीक पर होगी. दिसंबर के आखिरी सप्ताह तक असर दिखने लगेगा. Omicron डेल्टा वैरिएंट से कम खतरनाक है. बच्चों पर इसका असर कम होगा. भारतीयों में सेल्फ इम्युनिटी डेवलप हुई है. जिसकी इम्युनिटी अच्छी है उसपर कम असर होगा. Omicron के मरीज जल्दी रिकवर होंगे. पहले संक्रमित हो चुके मरीजों को घबराने की जरूरत नहीं है. वैक्सीन और सावधानी ही बचाव का रास्ता है. मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है. हल्के लॉकडाउन की स्थिति बन सकती है.

Omicron को लेकर भारत में अलर्ट

केंद्र सरकार भी Omicron को लेकर सतर्क है. राज्यों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. प्रभावित देशों से आने वालों की एयरपोर्ट पर जांच की जा रही है. रिपोर्ट आने तक यात्री को इंतजार करना होगा. निगेटिव रिपोर्ट आने पर भी 7 दिन घर में क्वारंटीन रहना होगा. विदेश से आने वालों की 8वें दिन दोबारा जांच की जा रही है.

VIDEO-

LIVE TV

Trending news