भारत में कोरोना रिकवरी रेट अब 87.56 फीसदी, जानिए कितनी है डेथ रेट
Advertisement
trendingNow1766971

भारत में कोरोना रिकवरी रेट अब 87.56 फीसदी, जानिए कितनी है डेथ रेट

भारत में इलाज से कोरोना को मात देने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है. कोरोना फ्रंट वारियर्स की दिन रात जी तोड़ मेहनत और सरकारी नीतियों की वजह से देश का रिकवरी रेट अब 87.56 प्रतिशत पहुंच चुका है.

आंकड़ों के मुताबिक देश के रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है.....

नई दिल्ली : कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के संक्रमण को लेकर देश में कई चिंताओं के बावजूद राहत की खबरें भी आ रहीं हैं. देश के कोरोना बुलेटिन की बात करें तो बीते 24 घंटे में  कोरोना संक्रमण के 63,371 मामले सामने आए हैं. वहीं इसी दौरान देशभर में कुल  895 मरीजों की मौत हुई है जबकि 70338 मरीज इलाज से ठीक हो गए हैं . 


  1. अब तक कुल केस-73,70,469 
  2. अब तक ठीक हुए-64,53,780
  3. देश के एक्टिव केस-8,04,528 

वहीं देश भर में कोरोना वायरस यानी कोविड-19 (Covid-19) के संक्रमण की वजह से अब तक कोरोना से एक लाख बारह हजार और एक सौ इकसठ (1,12,161) लोगों की मौत हो चुकी है. यानी कुल आंकड़ो के हिसाब से भारत में कोरोना संक्रमण से मौत की दर यानी कोरोना डेथ रेट (Corona Death rate India) सिर्फ 1.52 फीसदी है. 

देश का रिकवरी रेट सबसे बेहतर
भारत में इलाज से कोरोना को मात देने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है. कोरोना फ्रंट वारियर्स की दिन रात जी तोड़ मेहनत और सरकारी नीतियों की वजह से देश का रिकवरी रेट (Recovery Rate) अब 87.56 प्रतिशत पहुंच चुका है. जो अपने आप में एक रिकार्ड और वाकई राहत की बात है. 

देश में सबसे कम मृत्यु दर होना एक चमत्कार ही है जिसके लिए पूरा देश एक साथ एक सुर में अपने कोरोना योद्धाओं के प्रति आभार प्रकट कर रहा है.

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news