Covid 4th Wave: बीते 24 घंटे में सामने आए 2,451 नए केस, 54 ने गंवाई जान
Advertisement
trendingNow11161276

Covid 4th Wave: बीते 24 घंटे में सामने आए 2,451 नए केस, 54 ने गंवाई जान

Corona Update: देश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैलने लगा है. शुक्रवार को बीते 24 घंटे में दो हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.

Covid 4th Wave: बीते 24 घंटे में सामने आए 2,451 नए केस, 54 ने गंवाई जान

Corona update India: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 2,451 नए कोरोना केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,30,52,425 हो गई है. जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 14,241 हो गए हैं.

बीते 24 घंटे में 54 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 54 कोरोना संक्रमित मरीजों ने अपनी जान गंवाई है. देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,22,116 हो गई है. मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.03 प्रतिशत शामिल है, जबकि कोविड​​​​-19 का रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत दर्ज किया गया.

पॉजिटिविटी रेट 0.55 प्रतिशत

24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोविड-19 केसलोड में 808 मामले बढ़े हैं. मंत्रालय के अनुसार पॉजिटिविटी रेट 0.55 प्रतिशत और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.47 प्रतिशत दर्ज की गई. संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4,25,16,068 हो गई, जबकि डेथ रेट 1.21 प्रतिशत दर्ज की गई. कोरोना के खिलाफ देश में जारी  टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 187.26 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है.

देश की COVID-19 टैली

देश की COVID-19 टैली 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर गया था. यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गया था. 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार किया. देश ने 4 मई को दो करोड़ और पिछले साल 23 जून को तीन करोड़ के गंभीर मील के पत्थर को पार किया.

किस राज्य में कितने लोगों की मौत

मरने वाले 54 नए लोगों में केरल के 48 और दिल्ली, गुजरात, झारखंड, महाराष्ट्र, पंजाब और उत्तराखंड के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं. देश में कोरोना से अब तक कुल 5,22,116 मौतें हुई हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 1,47,831, केरल से 68,750, कर्नाटक से 40,057, तमिलनाडु से 38,025, दिल्ली से 26,162, उत्तर प्रदेश से 23,502 और पश्चिम बंगाल से 21,200 मौतें हुई हैं.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news