देश में Coronavirus के 78524 नए मामले, 24 घंटे में 971 लोग हारे जिंदगी की जंग
Advertisement
trendingNow1761860

देश में Coronavirus के 78524 नए मामले, 24 घंटे में 971 लोग हारे जिंदगी की जंग

कोरोना वायरस मरीजों का कुल आंकड़ा 68 लाख के पार पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के अंदर Covid- 19 से 971 लोगों की मौत हो चुकी है.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (coronavirus) संक्रमम लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को कोरोना वायरस के 78524 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद अब कोरोना वायरस मरीजों का कुल आंकड़ा 68 लाख के पार पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के अंदर Covid- 19 से 971 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही अब तक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 105526 तक पहुंच गई है.

  1. देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 68 लाख के पार
  2. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 78524 नए केस
  3. पिछले 24 घंटे में 971 कोरोना मरीजों की मौत

यह भी पढ़ें- एयरफोर्स डे LIVE: हिंडन एयरबेस पर गरजा राफेल, ली धमाकेदार एंट्री

रिकवरी रेट 85.02, मृत्यु दर 1.55 प्रतिशत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6835655 तक पहुंच चुकी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 78524 नए मामले आए हैं वहीं 24 घंटे के अंदर 971 लोग कोरोना से लड़ते हुए जिंदगी की जंग हार चुके हैं. अब तक कुल 105526 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि पिछले 24 घंटे में 83011 लोग ठीक हुए हैं. इसके बाद अब कोरोना वायरस के कुल एक्टिव केस 902425 रह गए हैं. कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अब तक कुल 5827704 ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट लगातार बेहतर हो रही है. रिकवरी रेट 85.02 प्रतिशत है वहीं त्यु दर 1.55 प्रतिशत है.

WHO पहले ही कर चुका है आगाह
दूसरी तरफ विशेषज्ञ लगातार कह रहे हैं कि कोरोना वायरस के मामलों की वास्तविक संख्या आंकड़ों से काफी अधिक हो सकती है. अभी फिलहाल कोरोना थमने का नाम नहीं लेने वाला इसलिए लगातार सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) पहले ही मंगलवार को बड़ी चेतावनी दे चुका है. जिनेवा मुख्यालय में एक बैठक के दौरान WHO के हेल्थ इमर्जेंसी प्रोग्राम के कार्यकारी निदेशक माइक रयान ने कहा था कि दुनिया भर में हर 10 में से एक व्यक्ति Covid-19 संक्रमित हो सकता है. डब्ल्यूएचओ के शीर्ष अधिकारियों के अनुमान के मुताबिक ‘दुनिया की जनसंख्या का बड़ा हिस्सा जोखिम में है.’  WHO के मुताबिक अभी आगामी दस महीने और यह संकट खत्म होने का कोई संकेत नहीं है. कई देशों में कोरोना वायरस नियंत्रण के लिए लगाए गए प्रतिबंधों में ढील के बाद सैकंड वेव आ रही है. इससे संख्या बढ़ रही है.

LIVE TV

 

Trending news