वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में मौजूद मंत्रियों और अधिकारियों को भारत और दूसरे देशों की स्थिति को तुलनात्मक तरीके से बताया गया.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के मुद्दे पर आज स्वास्थ्य मंत्रालय की 16वीं बैठक हुई. स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन (Dr Harsh Vardhan) ने कहा कि भारत की स्थिति दूसरे कई देशों से बेहतर है लेकिन फिर भी हमें सावधानी बरतने की जरूरी है. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में मौजूद मंत्रियों और अधिकारियों को भारत और दूसरे देशों की स्थिति को तुलनात्मक तरीके से बताया गया. उन्हें ये भी जनाकारी दी गई कि देश में कोरोना को लेकर क्या स्थिति है.
मीटिंग में यह भी कहा गया कि सरकारी दफ्तर खुलने लगे हैं ऐसे में और सतर्क रहने की जरूरत है. जिसके लिए सामाजिक दूरी, मास्क, हैंड वॉश का खास तौर से ध्यान रखा जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई
बैठक में इन बातों की भी दी गई जानकारी
- अब तक 12.55 करोड़ लोगों ने आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड किया.
- देश में 958 कोविड डेडिकेटेड अस्पताल हैं. 1 लाथ 67 हजार 883 आइसोलेशन बेड्स. 21 हजार 614 ICU बेड्स, और 73 हजार 469 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड्स हैं.
- 2313 कोविड हेल्थ सेंटर हैं. जिनमें 1 लाक 33 हजार 037 आइसोलेशन बेड्स, 10 हजार 748 ICU बेड्स और 46 हजार 635 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड्स हैं.
- 7525 कोविड केयर सेन्टर हैं जिनमें 7 लाख 10 हजार 642 बेड्स हैं.
- 21,494 ventilator कोविड के मरीजों के लिए।
- केंद्र ने राज्यों को अब तक 128.48 लाख N95 मास्क और 104.74 लाख PPE किट दिए.
- केंद्र ने 60 हजार 848 वेंटिलेटर का ऑर्डर भी दिया है.
- ICMR के अंदर कुल 784 लैब हैं जिनमें 553 सरकारी और 231 प्राइवेट हैं.
- देश में अब तक 49 लाख लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं.