Coronavirus Data India: बेकाबू हुआ कोरोना! चौथी लहर की अटकलों के बीच सामने आए इतने नए केस
Advertisement

Coronavirus Data India: बेकाबू हुआ कोरोना! चौथी लहर की अटकलों के बीच सामने आए इतने नए केस

Corona Crisis Inida: पिछले कुछ दिनों में भारत के दो राज्यों- महाराष्ट्र और केरल में कोविड-19 के मामले अचानक बढ़ने लगे हैं और एक्सपर्ट्स की टेंशन बढ़ा दी है. सबसे ज्यादा मामले केरल और महाराष्ट्र में ही सामने आए हैं. 

Coronavirus Data India: बेकाबू हुआ कोरोना! चौथी लहर की अटकलों के बीच सामने आए इतने नए केस

Coronavirus India 11 June Highlights: जून के दूसरे हफ्ते में देश में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. पिछले 7 दिनों में देश में कोरोना मरीज करीब दोगुना बढ़ गए हैं. भारत के ताजा कोरोना बुलेटिन की बात करें तो बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के 8329 नए मामले आए हैं. इसी दौरान देश में 4,216 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ्य हुए तो 10 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हो गई.

देश में 103 दिन बाद Covid-19 के एक दिन में 8,000 से ज्यादा नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,32,13,435 पर पहुंच गयी जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 40,370 हो गयी हैं.

जून में बढ़ी चिंता

देश के कुल एक्टिव कोरोना मामलों की बात करें तो फिलहाल ये आंकड़ा 40,370 है. इससे पहले शुक्रवार को 8,263 नए संक्रमित मिले थे, गुरुवार को देश में 7,584 मरीज सामने आए थे. मंगलवार (7 जून) को जारी आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 3714 मामले सामने आए थे. देश में रविवार (5 जून) को 4,270 कोविड मामले दर्ज किए गए थे और सोमवार (6 जून) को यह संख्या बढ़कर 4,518 हो गई थी.

ये भी पढ़ें- Rajya Sabha Election Result: शिवसेना को झटका, महाराष्ट्र में इस बड़े नेता की हार; 3 सीटों पर जीती BJP

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 8,329 नए मामले दर्ज किए गए जबकि 10 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,757 पर पहुंच गयी है. एक्टिव मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.09 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.69 फीसदी दर्ज की गयी.

कोरोना बुलेटिन 

आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या में 4,103 मामलों की वृद्धि दर्ज की गयी. संक्रमण की दैनिक दर 2.41 प्रतिशत दर्ज की गयी और साप्ताहिक संक्रमण दर 1.75 प्रतिशत रही. इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,26,48,308 हो गयी है जबकि डेथ रेट 1.21 प्रतिशत है. देशव्यापी कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत अभी तक 192.92 करोड़ डोज दी गयी हैं.

2 राज्यों ने बढ़ाई टेंशन

पिछले कुछ दिनों में भारत के दो राज्यों- महाराष्ट्र और केरल में कोविड-19 के मामले अचानक बढ़ने लगे हैं जिससे एक्सपर्ट्स की टेंशन बढ़ गई है. सबसे ज्यादा मामले केरल और महाराष्ट्र में ही सामने आए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 3,081 पॉजिटिव केस मिले, जो पिछले करीब चार महीने में सबसे ज्यादा हैं. महाराष्ट्र के बाद केरल दूसरे नंबर है. जहां रोजाना 2000 से ज्यादा नए कोरोना केस मिल रहे हैं.

(इनपुट- PTI)

LIVE TV

 

Trending news