Trending Photos
नई दिल्ली: भारत में कोविड-19 (Coronavirus) के एक दिन में 28,903 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,14,38,734 हो गई है. इस साल एक दिन में सामने आए यह अब तक के सबसे अधिक मामले हैं. आज से ठीक एक साल पहले भारत में कोरोना के हालात इससे काफी अलग थे. 17 मार्च 2020 को देश में कोविड-19 तीसरी मौत हुई थी और संक्रमितों की संख्या 126 थी. इसके बाद बढ़ते कोरोना केस के चलते सरकार को सख्त कदम उठाने पड़े. 22 मार्च से जनता कर्फ्यू का आह्वान किया गया और 25 मार्च से संपूर्ण लॉकडाउन का फैसला लेना पड़ा.
आंकड़ों के अनुसार, इससे पहले 13 दिसम्बर को 24 घंटे में वायरस के 30,254 नए मामले सामने आए थे. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Helth Ministry) की ओर से बुधवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से 188 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,59,044 हो गई है. आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार सातवें दिन वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई और उसके साथ ही इलाज करा रहे मरीजों की संख्या भी बढ़कर 2,34,406 हो गई, जो कुल मामलों का 2.05 प्रतिशत है.
देश में कुल 1,10,45,284 लोग संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं. हालांकि मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर में गिरावट आई है और वह अब 96.56 प्रतिशत है. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर (Covid Death Ratio) 1.39 प्रतिशत है. देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में 16 मार्च तक 22,92,49,784 नमूनों का कोविड-19 टेस्ट किया गया है. इनमें से 9,69,021 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई थी. आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में वायरस से जिन 188 लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 87, पंजाब के 38, केरल के 15 और छत्तीसगढ़ के 12 लोग थे. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से अभी तक कुल 1,59,044 लोगों की मौत हुई है. इनमें से महाराष्ट्र के 52,996, तमिलनाडु के 12,556 , कर्नाटक के 12,403, दिल्ली के 10,945 , पश्चिम बंगाल के 10,297 , उत्तर प्रदेश के 8,750 और आंध प्रदेश के 7,185 लोग थे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं.
LIVE TV