Corona Data India: नए मामलों में गिरावट, 24 घंटे में 3.11 लाख केस; 4077 की मौत
Advertisement
trendingNow1901412

Corona Data India: नए मामलों में गिरावट, 24 घंटे में 3.11 लाख केस; 4077 की मौत

Coronavirus Data India 16 May: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की दूसरी लहर (Corona Second Wave India) का प्रकोप अभी थमा नहीं है. बीते 24 घंटे में नए केस कम हुए हैं लेकिन मरने वालों का आंकड़ा एक बार फिर बढ़ गया है. 

फाइल फोटो (PTI)

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की दूसरी लहर (Corona Second Wave India) का प्रकोप अभी थमा नहीं है. हांलाकि देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में पिछले 3 दिन से गिरावट आ रही है लेकिन कोविड मरीजों की मौत का आंकड़ा फिलहाल काम होने का नाम नहीं ले रहा है. 

  1. भारत में नए कोरोना मरीजों की तादाद घटी
  2. मरने वालों का ग्राफ अभी तक कम नहीं हुआ
  3. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े
  4.  

लेटेस्ट कोरोना बुलेटिन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में नए कोरोना मरीज मिलने की बात की जाए तो ये आंकड़ा 3,11,170  दर्ज हुआ है. वहीं इसी दौरान 4,077 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत भी हुई है. देश में इसी दौरान 3,62,437 लोग कोरोना को हराकर डिस्चार्ज होने के बाद अपने घर पहुंचे हैं.

24 घंटे में आए नए केस:              3,11,170
कोरोना से अबतक मौत :              2,70,284  
24 घंटे में हुई कुल मौतें:                   4,077
देश में कुल एक्टिव केस:              36,18,458
संक्रमितों का कुल डाटा:           2,46,84,077
ठीक हो चुके कुल लोग:            2,07,95,335

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक लोगों को जिंदगी के टीके यानी कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की 18,22,20,164 डोज लग चुकी है. 

ये भी पढ़ें- Sputnik V का दूसरा बैच पहुंचा भारत, Corona से जंग में Russia ने बढ़ाया मदद का हाथ

रिकवरी रेट 83 फीसदी से ज्यादा

स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के हालिया बयान के मुताबिक  कि देश में कोरोना के कुल मामलों में से 85% मामले सिर्फ 10 राज्यों में हैं. जबकि 11 राज्यों में संक्रमण के एक-एक लाख से अधिक एक्टिव केस हैं. देश के 24 राज्यों में संक्रमण दर 15 प्रतिशत से अधिक है. हालांकि, भारत में कोरोना से लोगों के ठीक होने की राष्ट्रीय रिकवरी दर (Recovery Rate) 83% से अधिक है.

VIDEO

शनिवार को ये था हाल

बीते शनिवार को जारी हुए आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 3,26,098 नए मामले मिलने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,43,72,907 हुई थी  और उसी दौरान 3,890 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई थी.

देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी. वहीं कोविड-19 मरीजों की संख्या 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर गई थी.

इसके बाद, 28 सितंबर को कोविड-19 के मामले 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख, 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार हो गए थे. भारत ने चार मई को दो करोड़ मामलों का आंकड़ा पार कर लिया था.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, 15 मई तक 31,48,50,143 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 18,32,950 नमूनों की शनिवार को जांच की गई.

LIVE TV

 

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news