Coronavirus ने फिर बढ़ाई टेंशन, Maharashtra और Kerala में सामने आए सबसे ज्यादा केस
Advertisement
trendingNow1949826

Coronavirus ने फिर बढ़ाई टेंशन, Maharashtra और Kerala में सामने आए सबसे ज्यादा केस

Coronavirus Latest Update: कोरोना वायरस के 40 हजार के करीब नए केस रविवार को भी देशभर में रजिस्टर किए गए. वहीं मौतों का आंकड़ा बढ़कर 4,20,551 हो गया है.

फाइल फोटो | फोटो साभार: IANS

नई दिल्ली: भारत में रविवार को कोरोना वायरस महामारी के 39,742 नए मामले सामने आए और 535 नई मौतें रजिस्टर हुईं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त एक्टिव मामलों की संख्या 4,08,212 है और इसी के साथ अब तक 4,20,551 लोगों की मौत हो चुकी है.

बता दें बीते 24 घंटे में अस्पतालों से 39,972 मरीज डिस्चार्ज हुए और इसी के साथ अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या 3,05,43,138 तक पहुंच गई. राहत की बात ये है कि देश में बीते 46 दिनों से संक्रमितों की संख्या एक लाख से कम बनी हुई है. जान लें कि शनिवार को देशभर में कोरोना के 39,097 नए मामले मिले थे और 546 लोगों की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें- गहना वशिष्ठ की मुश्किलें फिर बढ़ीं, क्राइम ब्रांच ने इस मामले में जारी किया नोटिस

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है. भारत में अब तक 43,31,50,864 लोगों में कोविड वैक्सीन लगाई गई. देश में पिछले 24 घंटे में 51,18,210 लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई.

गौरतलब है कि केरल और महाराष्ट्र में कोरोना का कहर लगातार जारी है. इन दो राज्यों की वजह से देश की चिंता बढ़ी हुई है. शनिवार को जारी किए आंकड़ों के अनुसार, केरल में 18,531 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. वहीं 98 लोग कोविड-19 के खिलाफ अपनी लड़ाई हार गए और उनकी मौत हो गई. केरल में कोविड के कारण हुई मौतों का आंकड़ा बढ़कर 15,969 हो गया है.

ये भी पढ़ें- J&K: कुलगाम में सुरक्षाबलों ने ढेर किया एक आतंकी, जारी है सर्च ऑपरेशन

वहीं महाराष्ट्र में कोरोना के नए 6,269 मामले रजिस्टर किए गए और 224 लोगों ने वायरस की वजह से अपनी जान गंवाई. महाराष्ट्र में इस वक्त कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 94,769 है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news