कोरोना से जुड़ी राहत की खबर! पिछले दिन के मुकाबले 35 हजार कम आए केस, संक्रमण दर घटी
Advertisement

कोरोना से जुड़ी राहत की खबर! पिछले दिन के मुकाबले 35 हजार कम आए केस, संक्रमण दर घटी

Coronavirus Cases Update: कोरोना वायरस की संक्रमण दर घटकर 15 फीसदी तक पहुंच गई है. देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में कमी आई है.

फाइल फोटो | साभार- पीटीआई.

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों से जुड़ी राहत की खबर है. पिछले दिन के मुकाबले आज (शुक्रवार को) कोरोना वायरस के करीब 35 हजार कम नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर (Positivity Rate) भी गिरकर 15.88 फीसदी तक पहुंच गई है.

  1. देश में मौजूद हैं कोरोना के 21 लाख से ज्यादा एक्टिव केस
  2. बीते 24 घंटे में 3 लाख से ज्यादा संक्रमित हुए रिकवर
  3. पिछले 24 घंटे में कोरोना से हुई 627 लोगों की मौत

बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के इतने केस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस के 2 लाख 51 हजार 209 नए केस सामने आए हैं और वायरस की वजह से 627 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि इस दौरान 3 लाख 47 हजार 443 कोरोना संक्रमित रिकवर भी हुए.

कोरोना का पॉजिटिविटी रेट हुआ कम

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या इस वक्त 21 लाख 5 हजार 611 हो गई है. वहीं पॉजिटिविटी रेट घटकर 15 फीसदी तक पहुंच गया है. बता दें कि बीते गुरुवार को भारत में कोरोना वायरस के 2 लाख 86 हजार 384 नए केस सामने आए थे और 573 लोगों की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें- मस्जिद के इमाम ने 8 साल की मासूम का किया रेप, फिर खिलाई कुरान की कसम

भारत में तेजी से चल रहा वैक्सीनेशन

जान लें कि भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination Drive) भी तेजी से चल रहा है. देश में अब तक 164 करोड़ 44 लाख वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं.

गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे में देशभर में 15 करोड़ 82 लाख 307 कोरोना टेस्ट किए गए. भारत में अब तक 72 करोड़ 37 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- अगले 2 दिन सर्दी ढाएगी सितम, इन राज्यों में बारिश भी बढ़ाएगी मुश्किल; IMD का अलर्ट

बता दें कि देश और राजधानी में फिलहाल कोरोना के मामलों में कमी आ रही है और इसे देखते हुए एक्सपर्ट्स का कहना है कि सावधानी बरतते हुए सभी गतिविधियों को फिर से शुरू किया जा सकता है. दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के 4 हजार 291 मामले सामने आए थे और इस दौरान 34 लोगों की मौत भी हुई थी.

LIVE TV

Trending news