Coronavirus Data India: पिछले 24 घंटे में करीब 41,506 नए केस, 895 की मौत
Advertisement
trendingNow1939714

Coronavirus Data India: पिछले 24 घंटे में करीब 41,506 नए केस, 895 की मौत

India Covid-19 Cases: देश में कोरोना एक्टिव मामले अभी भी चार लाख से ज्यादा हैं. भारत में कोरोना महामारी का संकट फिलहाल टला नहीं है. रोजाना 40 हजार से ज्यादा नए केस मिल रहे हैं, वहीं करीब 1 हजार लोगों की मौत भी हो रही है.

फाइल फोटो: (रॉयटर्स)

नई दिल्ली: देश में कोरोना का संकट जारी है. महामारी का खतरा अभी टला नहीं है. पिछले कुछ दिनों से रोजाना 40 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 41,506 नए कोरोना केस आए और 895 संक्रमितों की जान चली गई है. इससे पहले शुक्रवार को 42,766 नए केस आए थे.

  1. देश में कोरोना संक्रमण से मृत्यु दर 1.32%
  2. भारत का रिकवरी रेट अब 97% से ज्यादा
  3. एक्टिव केस के मामले में भारत चौथे नंबर पर

देश का कोरोना बुलेटिन

आपको बता दें कि ये लगातार 33वां दिन है जब देश में एक लाख से कम नए कोरोनो केस सामने आए हैं. भारत में 4 लाख 54 हजार 118 एक्टिव मामले हैं और अब तक कुल 4 लाख 8 हजार 40 मौतें हुई हैं. अब तक कुल 2 करोड़ 99 लाख 75 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. महामारी की शुरुआत से अब तक कुल तीन करोड़ 8 लाख 37 हजार 222 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

ये भी पढे़ं- Income Tax रिटर्न भरने की टेंशन खत्म! नए ई-पोर्टल पर मिलेंगे CA, जानिए कैसे मिलेगा लाभ

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.32 % है जबकि रिकवरी रेट 97 % से ज्यादा है. एक्टिव केस डेढ़ % से कम हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का चौथा स्थान है. वहीं देश मे बीते रोज कोरोना केस पॉजिटिविटी रेट 2.25% दर्ज हुआ था.

LIVE TV
 

Trending news