कोरोना वायरस ने ली पद्म श्री से सम्मानित शख्स की जान, विदेश दौरे से लौटे थे भाई निर्मल सिंह
Advertisement

कोरोना वायरस ने ली पद्म श्री से सम्मानित शख्स की जान, विदेश दौरे से लौटे थे भाई निर्मल सिंह

उनकी हालत बुधवार शाम को बिगड़नी शुरू हो गई थी. उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था. 

स्वर्ण मंदिर के पूर्व ‘हजूरी रागी’ भाई निर्मल सिंह खालसा (फाइल फोटो)

अमृतसर: पद्म श्री (Padma Shri Award) से सम्मानित स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) के पूर्व ‘हजूरी रागी’ भाई निर्मल सिंह खालसा की गुरुवार सुबह कोरोना वायरस (Coronavirus) से मौत हो गई. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि ‘गुरबाणी’ के सभी रागों का ज्ञान रखने वाले 62 वर्षीय पूर्व ‘हजूरी रागी’ हाल ही में विदेश से लौटे थे और बुधवार को वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे.

  1. गुरुवार तड़के साढ़े चार बजे उनका निधन हो गया.
  2. हालही में विदेश दौरे से लौटे थे भाई निर्मल सिंह
  3. उन्होंने 30 मार्च को सांस लेने में दिक्कत और चक्कर आने की शिकायत की थी

सरकारी मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. सुजाता शर्मा ने बताया कि उनकी हालत बुधवार शाम को बिगड़नी शुरू हो गई थी. उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था. गुरुवार तड़के साढ़े चार बजे उनका निधन हो गया.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में 6 दिन के बच्चे को हुआ कोरोना, पिता ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार

शर्मा ने बताया कि उन्हें 30 मार्च को सांस लेने में दिक्कत और चक्कर आने की शिकायत के बाद यहां गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती कराया गया था

LIVE TV

Trending news