Coronavirus: देश के हालात में आया सुधार, 78 जिलों में 14 दिनों से कोरोना का कोई नया केस नहीं
Advertisement
trendingNow1671552

Coronavirus: देश के हालात में आया सुधार, 78 जिलों में 14 दिनों से कोरोना का कोई नया केस नहीं

कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. इस बीच गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कोरोना पर अपडेट्स दीं.उन्होंने बताया कि देश में कोरोना संक्रमण के 21 हजार 393 मामले हैं. 681 लोगों की मौत हुई है.

कोरोना से मिली राहत

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से देशभर में हड़कंप मचा हुआ है. इस बीच सरकार ने ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोरोना पर अपडेट्स दीं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण के 21 हजार 393 मामले हैं.

  1. देश में कोरोना के अब तक कुल 21 हजार 393 मामले
  2. कोरोना संक्रमण से 4258 लोग ठीक हुए 
  3. कोरोना के 16454 एक्टिव केस, 681 लोगों की मौत 

कोरोना संक्रमण से 4258 लोग ठीक हुए हैं और 681 लोगों की मौत हुई है. अभी कोरोना के 16454 एक्टिव केस हैं. बीते 24 घंटे में 1409 नए केस सामने आए हैं. 

राहत की बात ये है कि 78 जिलों में 14 दिनों से कोरोना का कोई नया केस सामने नहीं आया है. इसके अलावा 9 राज्यों के 33 जिलों में कोरोना का कोई नया केस सामने नहीं आया है. 12 जिले ऐसे हैं जहां 28 दिनों से कोई कोरोना का केस नहीं आया है. 

लॉकडाउन को लेकर सरकार ने बड़ी घोषणा की है. पंखे और किताब की दुकानों को लॉकडाउन में छूट दी गई है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी छूट को बढ़ाया गया है. इसके अलावा आटा दाल मिल और प्रीपेड रीचार्ज की दुकानों को छूट दी गई है.

सरकार का कहना है कि लॉकडाउन से कोरोना के मामलों में कमी आई है और भविष्य की चुनौतियों से लड़ने के लिए मौका मिला है. लॉकडाउन से कोरोना कमजोर हुआ है. सरकार ने ये भी कहा कि कोरोना के आंकड़ों से हटकर रणनीति पर सोचना है. जिंदगी बचाना ही हमारा मूल मंत्र है. 

ये भी पढ़ें- सिर्फ 1 कोरोना का मरीज कितने लोगों को कर सकता है संक्रमित, पढ़िए असली घटना

वहीं अगर राज्यवार कोरोना के मामलों को देखें तो दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब तक 2248 है. 92 केस बुधवार को सामने आए हैं और 113 मरीज बुधवार को ठीक हुए हैं. 

बिहार में कोरोना के अब तक 147 मरीज हैं. हरियाणा में संक्रमितों की संख्या 270 हो गई है. कर्नाटक में कोरोना के केसों में बढ़ोतरी हुई है और यहां संक्रमितों की संख्या 443 हो गई है. कर्नाटक में कोरोना की वजह से अब तक 17 लोगों की मौत भी हुई है.

 ये भी देखें-

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news