Coronavirus: मुंबई के लोगों की अनूठी पहल, जरूरतमंद लोगों को इस तरह खिला रहे खाना
Advertisement

Coronavirus: मुंबई के लोगों की अनूठी पहल, जरूरतमंद लोगों को इस तरह खिला रहे खाना

सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर मुंबई में एक अनूठा इनीशिएटिव देखने को मिल रहा है.

स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे एक कम्युनिटी फ्रिज इंस्टॉल किया है

मुंबई: सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर मुंबई में एक अनूठा इनीशिएटिव देखने को मिल रहा है. ये तस्वीर मुंबई के कांदिवली इलाके की है, जहां पर स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे एक कम्युनिटी फ्रिज इंस्टॉल किया है, जिसका कांसेप्ट है 'फूड फॉर ऑल'.

  1. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सोशल वर्क
  2. मुंबई के कांदिवली इलाके में अनूठी पहल
  3. कांसेप्ट है 'फूड फॉर ऑल'

इसे हम सार्वजनिक फ्रिज भी कह सकते हैं जिसका कांसेप्ट है 'सबके लिए खाना'. स्थानीय लोग अपने घरों में बने अतिरिक्त खाने को या दूसरी खाने की चीजों को लाकर इस फ्रिज में रखते हैं और जरूरतमंद लोग फ्रिज में से चीजें लेकर चले जाते हैं. 

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन: सड़क किनारे बैठी थी कैंसर से पीड़ित बुजुर्ग महिला, SSP ने की मदद

ये पहल सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सोशल वर्क का अनूठा उदाहरण है, जहां आपको मदद करने के लिए किसी के संपर्क में आने की जरूरत नहीं पड़ती. 

बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 135 हो गई है. वहीं देशभर में ये आंकड़ा 749 तक पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें- चेतावनी: इस संस्था ने किए चौंकाने वाले खुलासे! ...तो भारत में हो जाएंगे 40 करोड़ से ज्यादा कोरोना वायरस पॉजिटिव?

Trending news