कन्नौज के एक और इत्र कारोबारी के खजाने पर छापा, मंगानी पड़ी नोट गिनने की मशीन
Advertisement
trendingNow11060579

कन्नौज के एक और इत्र कारोबारी के खजाने पर छापा, मंगानी पड़ी नोट गिनने की मशीन

कन्नौज के इत्र कारोबारी मोहम्मद याकूब के मंडई आवास में रुपये की काउंटिंग खत्म हो गई है. उनके आवास से बैंक कर्मी नोट गिनने की मशीन लेकर निकले.

सांकेतिक तस्वीर

कन्नौज: IT Raid Kannauj: कन्नौज के इत्र व्यापारी मोहम्मद याकूब के ठिकानों पर चल रही इनकम टैक्स की छापेमारी में करोड़ो रुपये के नोट निकले हैं. इस छापेमारी में मोहम्मद याकूब के मंडई आवास में रुपये की काउंटिंग खत्म हो गई है. उनके आवास से बैंक कर्मी नोट गिनने की मशीन लेकर निकले.

  1. इत्र कारोबारी मोहम्मद याकूब के घर पड़ा छापा
  2. मंगानी पड़ीं नोट गिनने की मशीनें
  3. 4 से 5 करोड़ की नकदी हुई है बरामद 

4 से 5 करोड़ रुपये हुए बरामद

बैंक कर्मियों की मानें तो, कारोबारी के ठिकानों से करीब 4 से 5 करोड़ की नकदी बरामद हुई है. इसके अलावा काफी मात्रा में सोना भी बरामद किया गया है. इनकम टैक्स की टीम अभी भी आगे की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: सीएम नीतीश कुमार के बेटे ने इस मामले में पिता को पछाड़ा, कई मंत्री भी निकले आगे

बैंक डॉक्युमेंट्स की फोटो स्टेट भी की जब्त

बता दें, कन्नौज में मोहम्मद मलिक परफ्यूमर्स के घर और फैक्टरी के लिए एक मॉनिटर और की बोर्ड भी मंगाया गया. इसके अलावा बैंक खातों और घर पर मिले दस्तावेजों के लिए फोटो स्टेट मशीन भी मंगाई गई. 

ये भी पढ़ें: सीएम नीतीश कुमार के बेटे ने इस मामले में पिता को पछाड़ा, कई मंत्री भी निकले आगे

कई शहरों में है इत्र का कारोबार

गौरतलब है कि याकूब मलिक के छोटे भाई हैं मोहम्मद मलिक हैं. इत्र का मुख्य कारोबार मोहम्मद मलिक के दोनों बेटे देखते हैं. बड़ा बेटा मुंबई में कारोबार देखता है और छोटा बेटा फैजान कन्नौज में इत्र के कारोबार की देखभाल करता है. फैजान के ससुराली भी कानपुर में इत्र के कारोबार से जुड़े बताए जा रहे हैं. 1886 में मोहम्मद अयूब और मोहम्मद याकूब ने अपने नाम से फर्म बनाई थी. मुख्य रूप से इन लोगों ने फारस देश के कारोबारियों के साथ शमामा बनाने का व्यापार शुरू किया था.

इससे पहले कन्नौज के इत्र नेता के घर पड़ चुका है छापा

इससे पहले इनकम टैक्स और डीजीजीआई ने इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर और कन्नौज समेत कई ठिकानों पर छापा मारा. कानपुर और कन्नौज से बड़ी तादाद में रकम और सोना बरामद हुआ. इनकी कुल कीमत 200 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. उधर, पीयूष जैन के यहां से मिली नकदी और सोने को कानपुर में स्टेट बैंक के वॉल्ट में रखवा दिया गया है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news