Covid-19 Updates: देश में 24 घंटे में सामने आए 1.33 लाख नए केस, फिर 3200 से ज्यादा मरीजों की मौत
Advertisement
trendingNow1911849

Covid-19 Updates: देश में 24 घंटे में सामने आए 1.33 लाख नए केस, फिर 3200 से ज्यादा मरीजों की मौत

Covid-19 Updates: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों और मौतों के आंकड़ों में उतार-चढ़ाव जारी हैं और देशभर में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1.33 लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं इस दौरान 3205 मरीजों की मौत हो गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के नए मामलों और मौतों के आंकड़ों में उतार-चढ़ाव जारी हैं. देशभर में एक बार फिर संक्रमितों की संख्या बढ़ी है और पिछले 24 घंटे में 1.33 लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 3205 लोगों की मौत हुई है. इससे पहले मंगलवार (1 जून) को जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में 1.27 लाख नए केस आए थे और 2795 मरीजों की जान गई थी.

देशभर में 24 घंटे में 133228 नए केस आए सामने

वर्ल्डोमीटर के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भारत में 1 लाख 33 हजार 228 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 3205 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 83 लाख 6 हजार 883 हो गई है, जबकि 3 लाख 35 हजार 114 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

लगातार 20वें दिन नए मामलों से ज्यादा लोग हुए ठीक

कोविड-19 के नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन लगातार 20वें दिन नए केस से रिकवर हुए मरीजों की संख्या ज्यादा है. आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे में 2.31 लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए है. इसके बाद भारत में कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2 करोड़ 61 लाख 70 हजार 992 हो गई है. इसके साथ ही देशभर में एक्टिव मामलों (Coronavirus Active Cases in India) में लगातार गिरावट आई है और 18 लाख 777 लोगों का इलाज चल रहा था.

ये भी पढ़ें- इन गंभीर बीमारियों वाले मरीजों को '2-DG' देने से बचें, DRDO ने कही ये बात  

कोरोना वायरस से रिकवरी रेट 92 प्रतिशत से ज्यादा

इसके साथ ही भारत में कोविड-19 से रिकवरी रेट (Covid-19 Recovery Rate in India) 92.09 फीसदी से ज्यादा हो गई है, जबकि देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.18 फीसदी है. इसके साथ ही एक्टिव केस घटकर 6.73 फीसदी से कम हो गए हैं.

महाराष्ट्र में 14123 नए केस, 24 घंटों में 477 लोगों की मौत

महाराष्ट्र (Maharashtra) में मंगलवार को 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (Covid-19) के 14123 नए मामले सामने आए. यह लगातार तीसरा दिन है, जब महाराष्ट्र में दैनिक मामलों की संख्या 20 हजार से नीचे रही. राज्य स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन के मुताबिक, इस दौरान संक्रमण से 477 मरीजों की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या 96 हजार 198 हो गई. राज्य में कुल मामलों की संख्या 57 लाख 61 हजार 15 पर पहुंच गई है.

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news