Covid-19 Updates: फिर बढ़ने लगे हैं कोरोना संक्रमण के मामले, पिछले 24 घंटे में आए 48786 नए केस
Advertisement
trendingNow1932197

Covid-19 Updates: फिर बढ़ने लगे हैं कोरोना संक्रमण के मामले, पिछले 24 घंटे में आए 48786 नए केस

Covid 19 Cases in India: देशभर में अब तक 3 करोड़ 4 लाख 11 हजार 634 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 399459 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 2 करोड़ 94 लाख 88 हजार 918 लोग ठीक भी हुए हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Coronavirus 2nd Wave in India) का प्रकोप कम हो गया है, लेकिन पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के नए मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. देशभर में 24 घंटे में कोरोना वायरस से 48786 लोग संक्रमित हुए हैं.

  1. 24 घंटे में कोरोना वायरस से 48786 लोग संक्रमित हुए हैं
  2. 29 जून को 37566 और 30 जून को 45951 लोग संक्रमित हुए थे
  3. देश में संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 4 लाख 11 हजार 634 पहुंची

तीन दिनों से लगातार बढ़ रहे हैं मामले

कोरोना वायरस के नए मामलों (Coronavirus New Cases) में पिछले तीन दिनों से बढ़ोतरी देखी जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देशभर में 48786 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं, जबकि 991 लोगों की जान गई है. संक्रमण के मामले परसों यानी 29 जून को 40000 के नीचे पहुंच गए थे और 37566 लोग संक्रमित हुए थे, जबकि कल यानी 30 जून को यह बढ़कर 45951 हो गया.

हो सकती है बड़े खतरे की शुरुआत

कोविड-19 के नए मामलों की बढ़ती संख्या ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है और अगले चार-पांच दिन नए केस इसी तरह बढ़ते रहे हैं तो फिर से एक बड़े खतरे की शुरुआत हो सकती है. एक्सपर्ट्स पहले ही कोरोना वायरस की तीसरी लहर (Coronavirus 3rd Wave) को लेकर चेतावनी जारी कर चुके हैं और लोगों को मास्क लगाने के अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दे चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Cyber Hackers की मदद से खतरनाक प्लानिंग कर रहा China, निशाने पर देश के ये संवेदनशील सेक्टर्स

3.04 लाख लोग हो चुके हैं संक्रमित

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देशभर में अब तक 3 करोड़ 4 लाख 11 हजार 634 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 399459 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 2 करोड़ 94 लाख 88 हजार 918 लोग ठीक भी हुए हैं. देशभर में कोविड-19 के 5 लाख 23 हजार 257 लोगों का इलाज चल रहा है.

देशभर में दी गई है वैक्सीन की 33.57 करोड़ डोज

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देशभर में अब तक कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की 33 करोड़ 57 लाख 16 हजार 19 डोज दी जा चुकी है. अब तक 27 करोड़ 60 लाख 99 हजार 880 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि इनमें से 5 करोड़ 96 लाख 16 हजार 139 लोग दोनों डोज ले चुके हैं.

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news